logo-image

Jammu & Kashmir: सेना में भर्ती होने के लिए युवाओं में दिख रहा जोश

डोडा स्पोर्ट्स स्टेडियम में जहां भारतीय सेना के लिए भर्ती जारी है.

Updated on: 09 Mar 2019, 02:35 PM

श्रीनगर:

भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव के बाद जम्मू कश्मीर में हो रहे सेना भर्ती में कश्मीर के युवाओं का जोश देखते ही बन रहा है. पुलवामा हमले और विंग कमांडर अभिनंदन की वतन वापसी ने हर भारतीय के अंदर भारत माता की सेवा करने का जज्बा पैदा कर दिया है. इसके चलते कश्मीर के सेना भर्ती कैंप में काफी संख्या में युवा आ रहे हैं. इस भर्ती में ज्यादातर युवा विंग कमांडर अभिनंदन से प्रेरित होकर भी आए हैं और वो विंग कमांडर की तरह ही देश की सेवा करना चाहते हैं. जम्मू कश्मीर के डोडा स्पोर्ट्स स्टेडियम में भारतीय सेना के लिए भर्ती जारी है.

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान से तनाव के बीच हजारों कश्मीरी युवाओं ने सेना भर्ती में लिया हिस्सा

इस भर्ती में आए एक युवक मुबस्सिर अली ने समाचार एजेंसी ANI को बताया कि वो विंग कमांडर अभिनंदन से प्रेरित हैं और अपने देश, अपनी मातृभूमि के लिए कुछ करना चाहते हैं. बारामुला में भारतीय सेना में 111 वेकैंसी के लिए हो रही भर्ती में करीब 2,500 कश्मीरी युवाओं ने हिस्सा लिया. बता दें कि पुलवामा हमले के बाद भारत के अलग-अलग राज्यों में कश्मीरी छात्रों पर हो रहे हमलों की रिपोर्ट के बीच यह बहाली हो रही है.