अमरनाथ यात्रा के लिए 3,048 तीर्थयात्रियों का एक और जत्था रवाना

अमरनाथ यात्रा के लिए 3,048 तीर्थयात्रियों का एक और जत्था शनिवार को जम्मू से घाटी के लिए रवाना हुआ।

अमरनाथ यात्रा के लिए 3,048 तीर्थयात्रियों का एक और जत्था शनिवार को जम्मू से घाटी के लिए रवाना हुआ।

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
अमरनाथ यात्रा के लिए 3,048 तीर्थयात्रियों का एक और जत्था रवाना

अमरनाथ यात्रा (IANS)

अमरनाथ यात्रा के लिए 3,048 तीर्थयात्रियों का एक और जत्था शनिवार को जम्मू से घाटी के लिए रवाना हुआ। पुलिस ने बताया कि 112 वाहनों में सवार ये तीर्थयात्री भगवती नगर यात्री निवास से बालटाल और पहलगाम आधार शिविरों की ओर रवाना हुए।

Advertisment

श्री अमरनाथ जी श्रायन बोर्ड (एसएएसबी) के एक अधिकारी ने बताया कि अब तक 1,65,000 तीर्थयात्रियों ने बर्फानी बाबा के दर्शन किए हैं।

28 जून को शुरू हुई यह तीर्थयात्रा 26 अगस्त को समाप्त होगी।

अब तक 36,000 से अधिक तीर्थयात्री अमरनाथ की यात्रा कर चुके हैं। यह तीर्थयात्रा 28 जून को शुरू हुई थी और 26 अगस्त को समाप्त होगी।

बता दें कि कुछ दिन पहले बालटाल मार्ग पर बरारीमार्ग-रेलपएथरी क्षेत्र में भूस्खलन की घटना में पांच तीर्थयात्रियों की मौत हो गई थी जबकि तीन तीर्थयात्री सड़क हादसे में मारे गए थे।

जम्मू-कश्मीर के राज्य्पाल ने यात्रा के दौरान मारे गए तीर्थयात्रियों के परिजनों को तीन-तीन लाख रुपये की सहायता राशि को मंजूरी दी है।

और पढ़ें: मुन्ना बजरंगी मर्डर केस: सुनील राठी को बागपत से फतेहगढ़ सेंट्रल जेल भेजा जाएगा

Source : IANS

jammu-kashmir amarnath yatra
Advertisment