आतंकवाद की घटनाओं से जूझ रहे राजौरी में हैरान करने की घटनाएं सामने आई हैं. इससे पूरे में क्षेत्र में दहशत का माहौल है. यहां पर छह लोगों की मौत का सामने आया है. इनमें 5 बच्चे शामिल हैं. पूरे इलाके में दहशत का माहौल देखा जा रहा है. पहले एक ही परिवार के 4 लोगों, जिसमें 3 बच्चे शामिल थे, की मौत हुई. इसके कुछ ही समय के बाद एक और परिवार के 2 बच्चों की मौत हो गई. दोनों ही केस यह बताया गया कि पीड़ितों ने खाना खाने के बाद अपनी जान गंवाई. हालांकि, इन मौतों का कारण फूड पॉइज़निंग है या कुछ और, इसकी अब तक पुष्टि नहीं हो पाई है.
प्रशासन ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए फौरन जांच के आदेश दिए हैं. जम्मू मेडिकल कॉलेज से डॉक्टरों की एक टीम इलाके में पहुंची है, जो खाने और पानी के सैंपल इकट्ठा कर रही है. राशन की दुकानों, विशेष रूप से सरकारी दुकानों से भी सैंपल लिए जा रहे हैं. इसके साथ ही इलाके में जिन लोगों में किसी भी तरह के स्वास्थ्य संबंधी लक्षण पाए जा रहे हैं, उनकी जांच की जा रही है. प्रशासन हर संभव प्रयास कर रहा है कि ऐसी घटनाएं फिर न हो.
इलाके के स्कूलों को भी निर्देश दिया गया है कि बच्चों को एक-दूसरे से दूर बैठाया जाए. इसके अतिरिक्त, 65 बच्चों के सैंपल लेकर यह सुनिश्चित करने की कोशिश की जा रही है कि किसी में कोई छिपी बीमारी के लक्षण तो नहीं हैं. एक ही हफ्ते में हुई इन घटनाओं के बाद प्रशासन पूरी सतर्कता बरत रहा है ताकि इलाके में और मौतें न हों और डर का माहौल खत्म किया जा सके.