जम्मू-कश्मीर : बडगाम में आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़, एक आतंकी ढेर

बडगाम में आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ में एक आतंकी मारा गया है. कश्मीर जोन पुलिस की मानें तो पुलिस और सुरक्षाबल दोनों मिलकर आतंकवादियों से लोहा ले रहे हैं.

बडगाम में आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ में एक आतंकी मारा गया है. कश्मीर जोन पुलिस की मानें तो पुलिस और सुरक्षाबल दोनों मिलकर आतंकवादियों से लोहा ले रहे हैं.

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
bandipora

बडगाम में आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़( Photo Credit : ANI)

जम्मू-कश्मीर (Jammu and kashmir) के बडगाम में एक बार फिर से लोगों की नींद गोलियों की तड़तड़हाट के साथ खुली. बडगाम के मोचावा (Mochwa area of Budgam) में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हो रही है.  बडगाम में आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ में एक आतंकी मारा गया है. कश्मीर जोन पुलिस की मानें तो पुलिस और सुरक्षाबल दोनों मिलकर आतंकवादियों से लोहा ले रहे हैं. दोनों तरफ से गोलाबारी हो रही है. इलाके में लोगों को घरों में रहने को कहा गया है. इसके साथ ही पूरे एरिया को सील कर दिया गया है. 

Advertisment

कश्मीर जोन पुलिस के मुताबिक सुरक्षाबलों और पुलिस ने मिलकर एक अज्ञात आंतकवादी को मार गिराया है. इसके पास से एके-47 राइफल ( AK 47 rifle) और पिस्टल बरामद किया गया है. तलाश अभियान जारी है.

बडगाम के मोचवा इलाके में भी सुरक्षबलों और आतंकवादियों के बीच गोलीबारी हो रही है. पुलिस और सुरक्षाबल अपने काम पर हैं.

इसे भी पढ़ें: मप्र : शिवपुरी में स्व-सहायता समूह की महिलाएं बना रहीं बाढ़ पीड़ितों के लिए खाना

गौरतलब है कि कल यानी शुक्रवार को थन्नामंडी तहसील के पंगाई गांव में एक आतंकी को ढेर किया गया था. इससे पहले 3 जुलाई को बांदीपोरा जिले के चंदाजी इलाके में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ में एक पाकिस्तानी दहशतगर्द को मार गिराया गया था.

HIGHLIGHTS

  • बडगाम के मोचवा में सुरक्षाबल और आतंकी के बीच मुठभेड़
  • एक आतंकवादी को किया गया ढेर, हथियार बरामद
  • खबर लिखे जाने तक एनकाउंटर जारी 

Source : News Nation Bureau

encounter Jammu and Kashmir budgam
      
Advertisment