/newsnation/media/post_attachments/images/2021/08/07/bandipora-70.jpg)
बडगाम में आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़( Photo Credit : ANI)
जम्मू-कश्मीर (Jammu and kashmir) के बडगाम में एक बार फिर से लोगों की नींद गोलियों की तड़तड़हाट के साथ खुली. बडगाम के मोचावा (Mochwa area of Budgam) में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हो रही है. बडगाम में आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ में एक आतंकी मारा गया है. कश्मीर जोन पुलिस की मानें तो पुलिस और सुरक्षाबल दोनों मिलकर आतंकवादियों से लोहा ले रहे हैं. दोनों तरफ से गोलाबारी हो रही है. इलाके में लोगों को घरों में रहने को कहा गया है. इसके साथ ही पूरे एरिया को सील कर दिया गया है.
कश्मीर जोन पुलिस के मुताबिक सुरक्षाबलों और पुलिस ने मिलकर एक अज्ञात आंतकवादी को मार गिराया है. इसके पास से एके-47 राइफल ( AK 47 rifle) और पिस्टल बरामद किया गया है. तलाश अभियान जारी है.
बडगाम के मोचवा इलाके में भी सुरक्षबलों और आतंकवादियों के बीच गोलीबारी हो रही है. पुलिस और सुरक्षाबल अपने काम पर हैं.
Jammu and Kashmir | An encounter has started at Mochwa area of Budgam. Police and security forces are on the job. Further details shall follow: Kashmir Zone Police
— ANI (@ANI) August 6, 2021
इसे भी पढ़ें: मप्र : शिवपुरी में स्व-सहायता समूह की महिलाएं बना रहीं बाढ़ पीड़ितों के लिए खाना
गौरतलब है कि कल यानी शुक्रवार को थन्नामंडी तहसील के पंगाई गांव में एक आतंकी को ढेर किया गया था. इससे पहले 3 जुलाई को बांदीपोरा जिले के चंदाजी इलाके में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ में एक पाकिस्तानी दहशतगर्द को मार गिराया गया था.
HIGHLIGHTS
- बडगाम के मोचवा में सुरक्षाबल और आतंकी के बीच मुठभेड़
- एक आतंकवादी को किया गया ढेर, हथियार बरामद
- खबर लिखे जाने तक एनकाउंटर जारी
Source : News Nation Bureau