Earthquake: केंद्र शासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. कश्मीर के पुंछ में तो धरती हिलने की वजह से लोगों को अपने-अपने घरों और प्रतिष्ठानों से बाहर निकलकर भागना पड़ा. भूकंप को लेकर लोगों में दहशत का माहौल इस कदर था कि लोग घंटों तक अपने घरों में लौटने की हिम्मत नहीं जुटा सके. जानकारी के अनुसार भूकंप शनिवार दोपहर 12.17 बजे अफगानिस्तान में आया, जिसका असर जम्मू-कश्मीर में भी देखने को मिला. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.9 मापी गई है.
अफगानिस्तान-ताजिकिस्तान सीमा क्षेत्र में रहा केंद्र
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जम्मू-कश्मीर में तीन दिन पहले भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान-ताजिकिस्तान सीमा क्षेत्र में बताया जा रहा है. भूकंप की गहराई 86 किलोमीटर पर माफी गई. यही वजह है कि भूकंप के सबसे तेज झटके भी इसी क्षेत्र में महसूस किए गए.