logo-image

गृहमंत्री बनने के बाद पहली बार कश्मीर दौरे पर अमित शाह, श्रीनगर में करेंगे अहम बैठक

जानकारी के मुताबिक अमरनाथ यात्रा शुरू होने से पहले गृहमंत्री कल यानी 27 जून को पवित्र शिवलिंग के दर्शन के लिए भी जा सकते हैं

Updated on: 26 Jun 2019, 02:39 PM

नई दिल्ली:

गृहमंत्री अमित शाह आज यानी बुधवार को दो दिवसीय दौरे पर कश्मीर पहुंच चुके हैं जहां से वो श्री नगर के लिए रावाना हो गए हैं. जानकारी  के मुताबिक अमित शाह करीब 3 बजे श्री  नगर पहुंचेंगे. इसके बाद 3.30 बजे वे अमरनाथ यात्रा का जायजा लेंगे. इसी के साथ श्रीनगर में अमित शाह कुछ महत्वपूर्ण बैठक करेंगे. इस बैठक में यूनिफाइड कमांड बैठक जिसमें सेना, पुलिस, अर्ध सैनिक बल और खुफिया एजेंसी के नुमाइंदे शामिल होंगे. इसके अलावा घाटी में चल रहे विकास कार्यों की भी समीक्षा पर एक बैठक की जाएगी. जानकारी के मुताबिक अमरनाथ यात्रा शुरू होने से पहले गृहमंत्री कल यानी 27 जून को पवित्र शिवलिंग के दर्शन के लिए भी जा सकते हैं.

यह भी पढ़ेंराहुल गांधी की दो टूक, मैं नहीं रहना चाहता कांग्रेस अध्यक्ष, मनाने के लिए घर के सामने बैठे कार्यकर्ता

गृहमंत्री की जिम्मेदारी संभालने के बाद ये पहली बार है जब अमित शाह कश्मीर दौरे पर हैं. जानकार सूत्रों ने बताया कि बैठक के दौरान आंतरिक सुरक्षा पर चर्चा करना शाह की शीर्ष प्राथमिकता रहेगी. वह हालांकि राज्य के जम्मू और लद्दाख संभाग का दौरा नहीं करेंगे. सुरक्षा अधिकारियों के साथ बैठक के बाद शाह भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यकर्ताओं और पंचायत सदस्यों को भी अलग-अलग संबोधित करेंगे.

यह भी पढ़ें:  सातवां वेतन आयोग (7th Pay Commission): केंद्र सरकार के इस फैसले से सैन्यकर्मियों पर पड़ेगा बड़ा असर

उन्होंने कहा, 'वे इस दौरान राज्य के राज्यपाल सत्यपाल मलिक से भी मुलाकात करेंगे और उनके साथ राज्य की वर्तमान सुरक्षा संबंधित स्थिति पर चर्चा करेंगे. चर्चा में राज्य के वरिष्ठ अधिकारी और केंद्रीय खुफिया एजेंसियों के अधिकारी भी हिस्सा लेंगे.' सूत्रों ने कहा, 'इस दौरान अमित शाह कल श्री अमरनाथजी गुफा मंदिर भी जाएंगे और वहां पूजा-अर्चना करेंगे.' इस वर्ष अमरनाथ यात्रा पहली जुलाई से शुरू होकर 15 अगस्त तक चलेगी. बीजेपी सूत्रों ने कहा कि शाह गुरुवार को पार्टी नेताओं, सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधिमंडलों, मुख्यधारा की पार्टियों के नेताओं, पर्यटन क्षेत्र से जुड़े लोगों और पंचायत सदस्यों से मुलाकात करेंगे.