Pahalgam Terrorist Attack : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आज यानी सोमवार को आतंकी हमने को अंजाम दिया गया. इस हमले में एक पर्यटक की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हो गए. वहीं, गृह मंत्री अमित शाह ने हमले के बाद बड़ी बैठक बुलाई है. इस बैठक में गृह सचिव और आईबी के अफसर भी मौजूद हैं. वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमित शाह से फोन पर बातचीत की है. प्रधानमंत्री ने पहलगाम हमले को लेकर कड़ी कार्रवाई के आदेश दिए हैं. पीएम ने अमित शाह के तुरंत घटनास्थल पर पहुंचने का आदेश दिया है.
कैसे हुआ आतंकी हमला
जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम हिल स्टेशन पर मंगलवार को हुए आतंकवादी हमले में एक पर्यटक की मौत हो गई. वहीं पर्यटकों तथा स्थानीय लोगों सहित 12 अन्य लोग घायल हो गए. पहलगाम हिल स्टेशन के बैसरन इलाके में आतंकवादियों ने पर्यटकों के एक समूह पर हमला कर दिया, जिसमें एक पर्यटक की मौत हो गई और नौ अन्य पर्यटक तथा तीन स्थानीय लोग घायल हो गए. मिली जानकारी के मुताबिक, सेना की वर्दी पहने 2 से 3 आतंकवादी दोपहर करीब 2.30 बजे बैसरन इलाके में घुड़सवारी कर रहे पर्यटकों पर गोलियां चलाने लगे. बैसरन पहलगाम बाजार से 3 से 4 किलोमीटर दूर एक छोटा सा घास का मैदान है और पर्यटक यहां तक पहुंचने के लिए घोड़ों का सहारा लेते हैं, क्योंकि यहां तक पहुंचने के लिए कोई मोटर वाहन योग्य सड़क नहीं है.