New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2018/07/20/57-amj.jpg)
अमरनाथ यात्रा(आएएनएस)
अमरनाथ यात्रा के लिए शुक्रवार को जम्मू से 1,753 तीर्थयात्रियो का एक और जत्था घाटी के लिए रवाना हुआ। 601 तीर्थयात्री भगवती नगर यात्री निवास से बालटाल जबकि 1,152 तीर्थयात्री पहलगाम आधार शिविर की ओर रवाना हुए।
Advertisment
28 जून से शुरू हुई इस तीर्थयात्रा से लेकर अब तक 2,16,000 से अधिक श्रद्धालुओं ने बर्फानी बाबा के दर्शन कर लिए हैं। बालटाल और पहलगाम आधार शिविरों से हेलीकॉप्टर सेवाएं भी उपलब्ध हैं।
इस तीर्थयात्रा के दौरान अभी तक चार लोगों की मौत हुई है। 60 दिवसीय यह तीर्थयात्रा 28 जून को शुरू हुई थी और 26 अगस्त को समाप्त होगी।
और पढ़ें- मॉनसून सत्र में मोदी सरकार की अग्नि परीक्षा, अविश्वास प्रस्ताव पर आज होगी चर्चा
Source : IANS