राहुल का PM पर हमला, कहा- मोदी की नीतियों के कारण कश्मीर में आतंकियों को जगह मिली

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में अमरनाथ यात्रियों पर हुए आतंकी हमले को लेकर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है।

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में अमरनाथ यात्रियों पर हुए आतंकी हमले को लेकर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है।

author-image
Jeevan Prakash
एडिट
New Update
राहुल का PM पर हमला, कहा- मोदी की नीतियों के कारण कश्मीर में आतंकियों को जगह मिली

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी (फाइल फोटो)

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में अमरनाथ यात्रियों पर हुए आतंकी हमले को लेकर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। राहुल ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी नीतियों के कारण कश्मीर में आतंकियों को जगह मिल गई है।

Advertisment

उन्होंने जम्मू-कश्मीर में चल रही भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी), पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) गठबंधन सरकार पर भी सवाल खड़े किये।

राहुल ने ट्वीट कर कहा, 'पीडीपी से गठबंधन से पीएम मोदी को मिलने वाला छोटा सा फायदा भारत को भारी पड़ रहा है।' उन्होंने कहा, 'मोदी का व्यक्तिगत फायदा=भारत की रणनीतिक हार+निर्दोष भारतीयों का खून कुर्बान।'

कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा, 'मोदी की नीतियों के कारण कश्मीर में आतंकियों को जगह मिली। यह भारत के लिए बड़ा रणनीतिक आघात है।'

और पढ़ें: अमरनाथ हमले के बाद हरकत में सरकार, अब हंसराज अहीर ने की कश्मीरियों की तारीफ

आपको बता दें की सबसे सुरक्षित धार्मिक यात्रा माने जाने वाले अमरनाथ यात्रा की एक बस पर सोमवार को आतंकियों ने हमला बोल दिया था। जिसमें 7 श्रद्धालुओं की मौत हो गई थी वहीं 19 अन्य घायल हो गए थे।

और पढ़ें: जम्मू-कश्मीर में एनकाउंटर में 3 आंतकवादियों की मौत, सर्च ऑपरेशन जारी

HIGHLIGHTS

  • राहुल गांधी का पीएम मोदी पर हमला, कहा-मोदी की नीतियों के कारण कश्मीर में आतंकियों को जगह मिली
  • राहुल ने कहा, मोदी का व्यक्तिगत फायदा=भारत की रणनीतिक हार+निर्दोष भारतीयों का खून कुर्बान
  • अमरनाथ यात्रा में शामिल बस पर हुआ था आतंकी हमला, 7 तीर्थयात्रियों की गई थी जान

Source : News Nation Bureau

PM modi rahul gandhi Terrorists In Kashmir Rahul Gandhi Tweets Amarnath Terror Attack
      
Advertisment