/newsnation/media/post_attachments/images/2017/11/18/84-Kashmir.jpg)
श्रीनगर: मुठभेड़ में आतंकी ढेर
जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में शुक्रवार को हुई मुठभेड़ में एक पुलिस अधिकारी शहीद हो गया और एक आतंकी मारा गया। आतंकी के मारे जाने के बाद विरोध प्रदर्शन को देखते हुए शनिवार को 8 थाना क्षेत्रों में प्रतिबंध लगा दिया गया है, स्कूल कॉलेज बंद कर दिये गये हैं।
पुलिस ने कहा कि आतंकवादियों ने श्रीनगर शहर के बाहर जाकुरा में शाम को एक पुलिस जांच दल पर हमला कर दिया।
कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक मुनीर खान ने कहा, 'आतंकी जाकुरा में मुठभेड़ में मारा गया।' खान ने कहा कि मारा गया आतंकी परीमपोरा इलाके का था और उसके शव को उसके घर ले जाया गया।
Jammu and Kashmir: Authorities have imposed restrictions at 8 police station areas in Srinagar as a precautionary law and order measure after the killing of a terrorist in Zakura, last night.
— ANI (@ANI) November 18, 2017
अधिकारी ने कहा, 'अंसार घजवातुल हिंद नामक संगठन का एक आतंकी मुगीस अहमद भी मुठभेड़ में मारा गया, जबकि एक अन्य पुलिसकर्मी मुठभेड़ में घायल हो गया, जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है और डॉक्टर ने उसे खतरे से बाहर बताया है।'
पुलिस ने कहा, 'मुठभेड़ के दौरान एक आतंकी को गिरफ्तार भी किया गया है।' पुलिस ने कहा, 'पुलिस उपनिरीक्षक इमरान टाक मुठभेड़ में गंभीर रूप से घायल हो गए। बाद में उन्होंने दम तोड़ दिया।'
और पढ़ें: सीतारमण ने कहा- राफेल खरीद पर आरोप लगाना कांग्रेस की 'बेशर्मी'
अंसार घजवातुल हिंद जम्मू-कश्मीर में अलकायदा का नवगठित प्रकोष्ठ है। इस संगठन की घोषणा इस वर्ष जुलाई में अलकायदा से संबद्ध सूचना नेटवर्क, ग्लोबल इस्लामिक मीडिया फ्रंट के जरिए की गई थी। स्थानीय आतंकी जाकिर मूसा को इस संगठन का प्रमुख बनाया गया था।
और पढ़ें: डोकलाम विवाद के बाद पहली बार चीन से सीमा वार्ता
Source : News Nation Bureau