जम्मू-कश्मीर में डिप्टी कमिश्नर के पीएसओ से AK-47 लूटा

जम्मू-कश्मीर में बदमाशों ने किश्तवाड़ के डिप्टी कमिश्नर के निजी सुरक्षा अधिकारी (पीएसओ) से एके-47 लूट लिए.

जम्मू-कश्मीर में बदमाशों ने किश्तवाड़ के डिप्टी कमिश्नर के निजी सुरक्षा अधिकारी (पीएसओ) से एके-47 लूट लिए.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
जम्मू-कश्मीर में डिप्टी कमिश्नर के पीएसओ से AK-47 लूटा

फाइल फोटो

जम्मू-कश्मीर में बदमाशों ने किश्तवाड़ के डिप्टी कमिश्नर के निजी सुरक्षा अधिकारी (पीएसओ) से एके-47 लूट लिए. बताया जा रहा है कि जिस वक्त उसके साथ लूट हुई तो उस समय पर वह किश्तवाड़ स्थित अपने घर पर थे. इसी दौरान बदमाश पीएसओ के हथियार लूटकर फरार हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस बदमाशों को पकड़ने के लिए जांच-पड़ताल शुरू कर दी है.

Advertisment

सूत्रों के मुताबिक, उपायुक्त के निजी सुरक्षा अधिकारी (पीएसओ) का किश्तवाड़ में आवास है. मंगलवार की रात को पीएसओ अपने घर पर ही थे. इसी दौरान कुछ बदमाश उनके घर में घुस गए. बदमाशों ने उसके साथ मारपीट कर उनका हथियार (एके-47) लूट लिया. इसके बाद पीएसओ ने फोन करके मामले की सूचना स्थानीय पुलिस को दी. आनन-फानन में पहुंची पुलिस ने घटनास्थल पर जांच-पड़ताल की. पुलिस का कहना है कि जल्द की बदमाशों को गिरफ्तार कर हथियार बरामद कर लिया जाएगा.

jammu-kashmir AK 47 kishtwar Deputy Commissioner PSO
Advertisment