सबजार बट के मारे जाने के बाद J&K; में भड़की हिंसा, 7 इलाकों में लगा कर्फ्यू

आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन के कमांडर सब्जार अहमद भट के मारे जाने के बाद कश्मीर में 50 से ज्यादा जगहों पर हिंसा भड़क गई है।

आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन के कमांडर सब्जार अहमद भट के मारे जाने के बाद कश्मीर में 50 से ज्यादा जगहों पर हिंसा भड़क गई है।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
सबजार बट के मारे जाने के बाद J&K में भड़की हिंसा, 7 इलाकों में लगा कर्फ्यू

आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन के कमांडर सबजार अहमद बट के मारे जाने के बाद कश्मीर में 50 से ज्यादा जगहों पर हिंसा भड़क गई है। इस हिंसा में एक व्यक्ति की मौत हो गई तो करीब 60 लोग गायल हो गए हैं। इस हिंसा के बाद श्रीनगर के 7 थाना एरिया में कर्फ्यू लगा दिया गया है।

Advertisment

कर्फ्यू के कारण स्कूल और कॉलेज बंद कर दिए गए हैं साथ ही इंटरनेट सर्विसेज पर भी रोक लगा दी गई है।

श्रीनगर के डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट फारूख लोन ने बताया कि रविवार को शहर के 7 थाना एरिया में कर्फ्यू लगाया गया है। जिन जगहों पर कर्फ्यू लागू है, उनमें खानयार, करालखुद, महाराज गंज, मैसुमा, नौहट्टा, रेनवाड़ी और सफाकदल शामिल हैं।

और पढ़ें: आतंकी बुरहान वानी के जनाजे में घंटो रोया था हिजबुल कमांडर सबजार बट, जानें खास बातें

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में शुक्रवार आतंकियों के साथ सेना मुठभेड़ में सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पिछले साल मारे गए हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकी और एरिया कमांडर रहे बुरहानी वानी के साथी सबजार बट को सेना और पुलिस ने शनिवार को त्राल में मुठभेड़ में मार गिराया।

और पढ़ें: रमजान पर कश्मीर को दहलाना चाहता है पाकिस्तान, सुरक्षाबलों ने 24 घंटे में मार गिराये 10 आतंकी

और पढ़ें: मॉरीशस-भारत के बीच 50 करोड़ डॉलर का समझौता, तटीय सुरक्षा पर बनी बात

Source : News Nation Bureau

srinagar Burhan Wani Sabzar Bhat
Advertisment