/newsnation/media/media_files/2024/11/14/sckB8ZFysIxWIjHbFVAu.jpg)
गुरुवार को बाल दिवस के मौके पर श्रीनगर के कुर्सू राजबाग में स्थित मुस्लिम पब्लिक स्कूल में अचानक से भीषण आग लग गई. इस घटना के बाद स्कूल में हड़कंप मच गया. जल्दी-जल्दी छात्रों को क्लास से बाहर निकाला गया. गनीमत रही कि किसी भी मासूम बच्चे को कोई चोट नहीं आई है.
#WATCH | Srinagar, J&K: Fire broke out in Muslim Public school in Kursoo Rajbagh, Srinagar. Fire tenders on the spot. pic.twitter.com/H6uGGlwz0h
— ANI (@ANI) November 14, 2024
स्कूल में अचानक लगी भीषण आग
वहीं, आग पर काबू पाने के लिए तुरंत मौके पर दमकल की गाड़ियां पहुंची. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी स्कूल पहुंच गई. मिली जानकारी के अनुसार, जब स्कूल में आग लगी, उस समय करीब 500 छात्र मौजूद थे.
यह भी पढ़ें- मंच पर ही सोलापुर पुलिस ने असदुद्दीन ओवैसी को थमाया नोटिस, जानें क्या है मामला
घटना में स्कूल क्षतिग्रस्त
अब तक यह बता नहीं चल पाया है कि आखिर स्कूल में अचानक से आग लगी तो लगी कैसे? फायर ब्रिगेड की टीम आग पर काबू पाने में जुटी हुई है. इस घटना में स्कूल की बिल्डिंग भी क्षतिग्रस्त हो चुकी है.