कश्मीर मुठभेड़ में एक मेजर शहीद, 3 सैनिक घायल, 1 आतंकी ढेर

अनंतनाग के बिदूरा गांव में मुठभेड़ में एक आतंकवादी ढेर, शव को किया बरामद

अनंतनाग के बिदूरा गांव में मुठभेड़ में एक आतंकवादी ढेर, शव को किया बरामद

author-image
Sushil Kumar
एडिट
New Update
कश्मीर मुठभेड़ में एक मेजर शहीद, 3 सैनिक घायल, 1 आतंकी ढेर

a-major-martyr-3-soldiers-injured

जम्मू एवं कश्मीर के अनंतनाग जिले में सोमवार को आतंकवादियों से मुठभेड़ में सेना के मेजर केतन शर्मा शहीद हो गए और एक आतंकवादी को मार गिराया गया. मुठभेड़ में एक मेजर समेत तीन सैनिक घायल हो गए. पुलिस ने इसकी जानकारी दी. इससे पहले पुलिस सूत्रों ने कहा था कि अनंतनाग के बिदूरा गांव में मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए और उनके शव को बरामद कर लिया गया. लेकिन, अब कहा है कि घटनास्थल से केवल एक आतंकवादी के शव को बरामद किया गया है.

Advertisment

यह भी पढ़ें - आतंकी हमले में गाजीपुर का जवान हुआ शहीद, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

एक पुलिस अधिकारी ने कहा, "सोमवार शाम को समाप्त हुए मुठभेड़ में सेना का एक अफसर शहीद हो गया और एक अधिकारी समेत तीन सैनिक घायल हो गए. उन्होंने कहा, "घायल सैनिकों को श्रीनगर शहर में सेना के बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि बिदूरा गांव में छिपे आतंकवादी और सुरक्षाबलों के बीच गोलीबारी के दौरान गंभीर रूप से घायल मेजर ने अस्पताल ले जाने के दौरान दम तोड़ दिया.

एक सूत्र ने कहा, "मुठभेड़ स्थल पर फिर से शुरु हुई गोलीबारी के दौरान एक मेजर गंभीर रूप से घायल हो गए और अस्पताल ले जाने के दौरान उनका निधन हो गया. राष्ट्रीय राइफल्स (आरआर) और राज्य पुलिसकर्मियों के विशेष अभियान समूह (एसओजी) ने आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना के बाद अचबल क्षेत्र के बिदूरा गांव की घेराबंदी की, जिसके बाद दोनों पक्षों में मुठभेड़ शुरू हो गई. एक पुलिस अधिकारी ने कहा, "मारे गए आतंकवादी के शव को बरामद कर लिया गया है और उसकी पहचान की जा रही है.

HIGHLIGHTS

  • अनंतनाग में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़
  • मेजर केतन शर्मा शहीद
  • एक आतंकवादी भी ढेर
jammu-kashmir Terrorists Anantnag Encounter Anantnag martyr ndian army Major ketan sharma
Advertisment