जम्मू एवं कश्मीर के बांदीपोरा जिले में हिमस्खलन में फंसे एक व्यक्ति को शनिवार को बचाया गया. अधिकारियों ने कहा कि कोई और लापता नहीं है. साथ ही उन्होंने ने कहा, 'जब हिमस्खलन हुआ उस समय कुछ लोग अजास इलाके के चरावन जंगल में थे. बचाए गए शख्स को मामूली चोटें आई हैं. उसे अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. अब कोई और व्यक्ति लापता नहीं है.' अधिकारियों ने पहले आई उन खबरों को खारिज कर दिया, जिसमें छह लोगों के फंसे होने की आशंका जताई गई थी.
बता दें कि हिमाचल प्रदेश के साथ लगी तिब्बत सीमा के पास इस सप्ताह हिमस्खलन के कारण एक सैनिक की मौत हो गई जबकि पांच अन्य लापता हो गए थे.प्रशासन ने संदेह जताया है कि बर्फ में दबे पांच सैनिकों के बचने की संभावना बहुत कम है.
और पढ़ें: ताजा बर्फबारी, भूस्खलनों के कारण जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग बंद
राज्य सरकार की ओर से बताया गया कि जिस समय हिमस्खलन हुआ तब सेना और आईटीबीपी की दो अलग-अलग पार्टियां नामगिया डोगरी में गश्त कर रही थीं. इस घटना में मरने वाले सैनिक की पहचान हिमाचल प्रदेश निवासी राजेश कुमार (41) के रूप में हुई है.
Source : News Nation Bureau