/newsnation/media/post_attachments/images/2017/12/02/82-accident.jpg)
जम्मू-श्रीनगर हाइवे पर भयंकर सड़क हादसे में सेना के चार जवानों की मौत हो गई है। इस हादसे में एक जवान गंभीर रूप से घायल भी हो गया है। बताया जा रहा है कि हादसे का शिकार हुए सैन्यकर्मी बनिहाल से जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग के रास्ते जम्मू आ रहे थे।
सेना के अधिकारी के मुताबिक चारो सैनिक एक कार से जा रहे थे कि तभी शतानी नल्लाह का पास उनकी कार का एक्सीडेंट हो गया। हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए एक जवान को कश्मीर के अस्पताल में भर्ती कराया गया. इससे पहले उसे बनिहाल अस्पताल में भर्ती कराया गया।
Jammu & Kashmir: Four army personnel dead and one seriously injured in a road accident on Srinagar-Jammu highway near Banihal
— ANI (@ANI) December 1, 2017
जान गवाने वाले सैनिकों की पहचान बचयाल गांव के पवन कुमार, मनासा गांव के विजय कुमार, सुनेतरनगर रामनगर, उधमपुर के ओमप्रकाश और अखनूर के पवन कुमार के रूप में हुई है।
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us