Advertisment

IIT-JEE की परीक्षा में सेना के 'कश्मीर सुपर 40' कोचिंग सेंटर से 28 छात्रों ने मारी बाजी

जम्मू-कश्मीर में छात्रों को कोचिंग देने के लिए सेना की 'कश्मीर सुपर 40' मुहिम ने अपना रंग दिखाया है।

author-image
Aditi Singh
एडिट
New Update
IIT-JEE की परीक्षा में सेना के 'कश्मीर सुपर 40' कोचिंग सेंटर से 28 छात्रों ने मारी बाजी
Advertisment

इंजिनियरिंग एंट्रेंस के खातिर जम्मू-कश्मीर में छात्रों को कोचिंग देने के लिए सेना की 'कश्मीर सुपर 40' मुहिम ने अपना रंग दिखाया है। सेना की 'कश्मीर सुपर 40' पहल में 28 छात्रों ने IIT-JEE की परीक्षा पास कर ली है। इन सफल परीक्षार्थियों में दो छात्राएं भी शामिल हैं।

पिछले साल जुलाई के महीने में आतंकी बुरहान वानी के एनकाउंटर के बाद से ही कश्मीर घाटी में पत्थरबाज़ी, मुठभेड़, बंद, हिंसा और तनाव का माहौल के बावजूद सेना ने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार कोचिंग को अंजाम दिया।

इसे भी पढ़ेंJEE Main 2017 का रिजल्ट घोषित, कंपाउंडर के बेटे ने किया टॉप

इस बार 78 फीसदी की सफलता दर हासिल करने से सेना इस कोचिंग को देश के सर्वश्रेष्ठ IIT कोचिंग सेंटरों के बराबर मान रही है। सफल स्टूडेंट्स में अशांत रहे दक्षिण कश्मीर के 9, उत्तर कश्मीर से 10, करगिल/लद्दाख से 7 और जम्मू क्षेत्र से 2 युवा हैं।

रक्षा मंत्रालय के श्रीनगर स्थित प्रवक्ता, कर्नल राजेश कालिया के मुताबिक, 'पिछले कई महीनों से जारी अशांति के बीच भी कोचिंग सेंटर में छात्रों को पढाने का काम जारी थी. इसी का परिणाम है कि कोचिंग सेंटर को 78 प्रतिशत सफलता मिली है (40 में से 28 छात्रों ने क्वालिफाई किया है एग्जाम)।' कर्नल राजेश कालिया के मुताबिक, इस साल की सफलता को देखते हुए अगले सत्र से 50 छात्रों को कोचिंग दी जायेगी।

इसे भी पढ़ेंकेकेआर के कप्तान गौतम गंभीर सुकमा में शहीद जवानों के बच्चों की पढ़ाई का खर्चा उठाएंगे 

इस फ्लैगशिप स्कीम के तहत स्टूडेंट्स का चुनाव अप्रैल-मई में पूरे राज्य में एंट्रेंस और इंटरव्यू के माध्यम से किया जाता है। ये कोचिंग सेंटर क श्रीनगर के सैन्य परिसर में चलाया जाता है। श्रीनगर के सैन्य परिसर में छात्रों को ठहरा कर मुफ्त में कोचिंग कराई जाती है।

HIGHLIGHTS

  • 'कश्मीर सुपर 40' के 28 छात्र IIT-JEE में शामिल 
  • तनाव के बाद भी सेना ने इस निर्धारित कार्यक्रम को अंजाम 

Source : News Nation Bureau

kashmir super 40
Advertisment
Advertisment
Advertisment