श्रद्धालुओं का 16वां जत्था जम्मू से अमरनाथ के लिए रवाना, इस दिन यात्रा होगी संपन्न

अधिकारियों ने बताया कि 28 बच्चों समेत श्रद्धालुओं का यह जत्था कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच 192 वाहनों से तड़के रवाना हुआ

अधिकारियों ने बताया कि 28 बच्चों समेत श्रद्धालुओं का यह जत्था कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच 192 वाहनों से तड़के रवाना हुआ

author-image
Sushil Kumar
New Update
श्रद्धालुओं का 16वां जत्था जम्मू से अमरनाथ के लिए रवाना, इस दिन यात्रा होगी संपन्न

16th-jatha-of-devotees-leaves-for-jammu-from-amarnath-15th-of-august

अमरनाथ तीर्थयात्रियों का 16वां जत्था बुधवार को यहां भगवती नगर आधार शिविर से दक्षिण कश्मीर स्थित पवित्र गुफा के लिए रवाना हुआ. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि इस जत्थे में 4,584 श्रद्धालु शामिल हैं. अधिकारियों ने बताया कि 28 बच्चों समेत श्रद्धालुओं का यह जत्था कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच 192 वाहनों से तड़के रवाना हुआ और दिन में श्रद्धालु अनंतनाग के पहलगाम और गंदेरबल के बालटाल आधार शिविर पहुंचेंगे.

Advertisment

यह भी पढ़ें - Bollywood Top 5: कैटरीना के साथ स्कूटर पर दिखे सलमान तो 100 Pound कमाने के लिए खंभे से लटके अक्षय कुमार

उन्होंने बताया कि 536 महिलाओं, 12 बच्चों और 95 साधु-संतों सहित 2,612 तीर्थयात्री पहलगाम के लिये रवाना हुए जबकि 616 महिलाओं और 16 बच्चों समेत 1,972 तीर्थयात्री बालटाल मार्ग से यात्रा करेंगे. अधिकारियों ने बताया कि इस जत्थे को मिलाकर यात्रा शुरू होने के बाद से 80,181 तीर्थयात्री भगवती नगर आधार शिविर से रवाना हो चुके हैं. यात्रा 15 अगस्त को रक्षा बंधन के दिन सम्पन्न होगी.

HIGHLIGHTS

  • 16वां जत्था अमरनाथ यात्रा के लिए रवाना
  • 15 अगस्त को यात्रा होगी संपन्न
  • जत्था 4,584 श्रद्धालु शामिल हैं
amarnath yatra amarnath Devotee Bhole Nath Shiv Shankar
      
Advertisment