जम्मू कश्मीर में हिरासत में रखे गये नेताओं के पास से 11 मोबाइल फोन बरामद

इस बारे में खुफिया सूचना थी कि एमएलए हॉस्टल में रखे गये लोग मोबाइल फोन का इस्तेमाल कर रहे हैं. इस हॉस्टल को उप-कारागार में तब्दील कर दिया गया है.

इस बारे में खुफिया सूचना थी कि एमएलए हॉस्टल में रखे गये लोग मोबाइल फोन का इस्तेमाल कर रहे हैं. इस हॉस्टल को उप-कारागार में तब्दील कर दिया गया है.

author-image
Drigraj Madheshia
New Update
ध्यान दें : बढ़ सकती है मोबाइल कॉलिंग की दरें, TRAI करेगा आज बैठक

प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर( Photo Credit : फाइल)

श्रीनगर में एमएलए हॉस्टल में हिरासत में रखे गये मुख्यधारा के कई नेताओं के पास से 11 मोबाइल फोन बरामद किये गये हैं. पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि जेल नियमावली के मुताबिक शनिवार शाम तलाशी अभियान चलाया गया. दरअसल, इस बारे में खुफिया सूचना थी कि एमएलए हॉस्टल में रखे गये लोग मोबाइल फोन का इस्तेमाल कर रहे हैं. इस हॉस्टल को उप-कारागार में तब्दील कर दिया गया है.

Advertisment

अधिकारी ने बताया, ‘‘तलाश अभियान के दौरान एमएलए हॉस्टल से 11 मोबाइल फोन बरामद किये गये हैं.’’ उन्होंने बताया कि इस बारे में जांच जारी है कि ये मोबाइल फोन वहां कैसे पहुंच गये. जम्मू कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 के ज्यादातर प्रावधानों को रद्द करने और राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित करने के पांच अगस्त के केंद्र के फैसले के बाद से करीब तीन दर्जन नेताओं को हिरासत में लिया गया है. इन नेताओं को यहां एम ए रोड के पास एमएलए हॉस्टल में रखा गया है. इन नेताओं को पिछले हफ्ते सेंटूर होटल से यहां लाया गया है क्योंकि कश्मीर घाटी में सर्दियां बढ़ने के चलते वहां सुविधाओं की कमी हो गई थी. 

Source : Bhasha

jammu-kashmir mobile
      
Advertisment