2019 में अबतक 103 आतंकवादी मारे गए, फिर भी बाज नहीं आ रहा पाकिस्तान

जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) में सुरक्षा बलों की ओर से लगातार आतंकवादियों का सफाया किया जा रहा है.

जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) में सुरक्षा बलों की ओर से लगातार आतंकवादियों का सफाया किया जा रहा है.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
2019 में अबतक 103 आतंकवादी मारे गए, फिर भी बाज नहीं आ रहा पाकिस्तान

फाइल फोटो

जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों की ओर से लगातार आतंकवादियों का सफाया किया जा रहा है. रक्षा सूत्रों के अनुसार, 2019 में अबतक सेना के जवानों ने 103 आतंकवादियों को मौत के घाट उतार दिया है. वहीं, पिछले साल 254 आतंकवादी मारे गए थे.

Advertisment

बता दें कि पुलवामा आतंकी हमले के बाद जम्मू-कश्मीर में तनाव की स्थिति है. घाटी में लगातार सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ भी चलती रहती हैं. पुलवामा हमले के बाद भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के बालाकोट में एयर स्ट्राइक की थी, लेकिन उसके बाद भी पाकिस्तान बाज नहीं आया. इस साल 6 जून 2019 तक पाकिस्तान की ओर से 170 बार संघर्ष विराम का उल्लंघन किया गया है, जबकि पाकिस्तान ने वर्ष 2018 में 1629 बार सीज फायर किया था.

पाकिस्तान के इस हरकत का भारत के जवानों ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया है. रक्षा विभाग के सूत्रों का कहना है कि जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों ने वर्ष 2018 में 254 आतंकवादियों को मार गिराए थे. वहीं, इस साल 6 जून 2019 तक 103 आतंकवादियों को मौत के घाट उतार दिया गया है.

jammu-kashmir Pakistan Violated Ceasefire Terrorists 103 terrorists killed in JK Ceasefire Violations security forces pakistan
Advertisment