/newsnation/media/post_attachments/images/2019/06/07/jkd-98-5-84.jpg)
फाइल फोटो
जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों की ओर से लगातार आतंकवादियों का सफाया किया जा रहा है. रक्षा सूत्रों के अनुसार, 2019 में अबतक सेना के जवानों ने 103 आतंकवादियों को मौत के घाट उतार दिया है. वहीं, पिछले साल 254 आतंकवादी मारे गए थे.
बता दें कि पुलवामा आतंकी हमले के बाद जम्मू-कश्मीर में तनाव की स्थिति है. घाटी में लगातार सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ भी चलती रहती हैं. पुलवामा हमले के बाद भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के बालाकोट में एयर स्ट्राइक की थी, लेकिन उसके बाद भी पाकिस्तान बाज नहीं आया. इस साल 6 जून 2019 तक पाकिस्तान की ओर से 170 बार संघर्ष विराम का उल्लंघन किया गया है, जबकि पाकिस्तान ने वर्ष 2018 में 1629 बार सीज फायर किया था.
Defence Sources: In 2019, the security forces have eliminated 103 terrorists in Jammu and Kashmir. Last year, 254 terrorists were killed eliminated; Ceasefire violations by Pakistan in the year 2019 (till 6 June) are 1170 while in 2018, Pakistan violated ceasefire 1629 times. pic.twitter.com/GwfDG1mcNQ
— ANI (@ANI) June 7, 2019
पाकिस्तान के इस हरकत का भारत के जवानों ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया है. रक्षा विभाग के सूत्रों का कहना है कि जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों ने वर्ष 2018 में 254 आतंकवादियों को मार गिराए थे. वहीं, इस साल 6 जून 2019 तक 103 आतंकवादियों को मौत के घाट उतार दिया गया है.