जम्मू और कश्मीर के लद्दाख से बुरी खबर आ रही है. लद्दाख में हिमस्खलन होने की वजह से 10 लोग बर्फ के नीचे फंस गए थे. पूरा मामला लद्दाख के खारदुंग ला का है. बर्फ के नीचे फंसे लोगों में से 5 शवों को निकाल लिया गया है. जबकि बाकी के लोगों की तलाश के लिए लगातार सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- मध्यप्रदेश में बढ़ते अपराध को लेकर पूर्व CM ने लिखी चिट्ठी, CM कमलनाथ ने दिया ये जवाब
Jammu & Kashmir: 10 people trapped under snow after an avalanche occurred in Khardung La, Ladakh. Search operation underway. More details awaited. pic.twitter.com/etWuxJLo1f
Source : News Nation Bureau