हिमाचल प्रदेश में Swine flu ने ली अबतक 16 जान, राज्य में कुल 113 मामले सामने आए

स्वाइन फ्लू से पीड़ित 21 लोगों का यहां के इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में इलाज चल रहा है जबकि आठ लोग टांडा शहर में स्थित डॉ राजेंद्र प्रसाद गर्वमेंट मेडिकल कॉलेज में भर्ती हैं.

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
हिमाचल प्रदेश में Swine flu ने ली अबतक 16 जान, राज्य में कुल 113 मामले सामने आए

Swine flu

स्वाइन फ्लू ने इस साल अब तक हिमाचल प्रदेश में 16 लोगों की जान ले ली है. 2018 में इस बीमारी से मरने वालों की संख्या दो थी. हिमाचल प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री विपिन परमार ने मंगलवार को विधानसभा को यह जानकारी दी. परमार के मुताबिक सोमवार को दो लोगों की मौत स्वाइन फ्लू से हुई. राज्य में स्वाइन फ्लू की स्थिति को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में परमार ने कहा कि कांगड़ा और शिमला जिलों में क्रमश: 36 और 33 पाजीटिव मामले पाए गए हैं. राज्य भर में कुल 113 मामले सामने आए हैं.

Advertisment

स्वाइन फ्लू से पीड़ित 21 लोगों का यहां के इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में इलाज चल रहा है जबकि आठ लोग टांडा शहर में स्थित डॉ राजेंद्र प्रसाद गर्वमेंट मेडिकल कॉलेज में भर्ती हैं.

ये भी पढ़ें: बुखार के साथ अगर है, ये लक्षण तो हो सकता है स्वाइन फ्लू

साल 2018 में राज्य में स्वाइन फ्लू से सिर्फ दो लोगों की मौत हुई थी जबकि 2017 में यह संख्या 17 थी. इसी तरह 2016 में पांच और 2015 में सात लोग इस बीमारी से मरे थे. राज्य में स्वाइन फ्लू का पहला मामला 2009 में प्रकाश में आया था.

Source : IANS

Himachal Pradesh Swine Flu
      
Advertisment