लाहुल में बर्फबारी: दो दिन बाद कृषि मंत्री रामलाल मारकंडे को किया गया एयरलिफ्ट

हिमाचल प्रदेश के लाहौल स्पीति और चंबा जिलों में कुछ स्थानों पर मौसम की पहली बर्फबारी ने मौसम विज्ञानियों को चौंका दिया है.

author-image
Drigraj Madheshia
एडिट
New Update
लाहुल में बर्फबारी: दो दिन बाद कृषि मंत्री रामलाल मारकंडे को किया गया एयरलिफ्ट

मुख्यमंत्री के हेलीकप्टर को लाहुल भेजा गया

हिमाचल प्रदेश के लाहौल स्पीति और चंबा जिलों में कुछ स्थानों पर मौसम की पहली बर्फबारी ने मौसम विज्ञानियों को चौंका दिया है. बीते दो दिन से लाहुल स्पीति में फंसे कृषि मंत्री रामलाल मारकंडें को एयरलिफ्ट कर लिया गया है. मंगलवार को मुख्यमंत्री के हेलीकप्टर को लाहुल भेजा गया जहां से कृषि मंत्री को शिमला लाया गया.कृषि मंत्री 12 बजे शिमला पहुंचे और सीधे विधानसभा चले गए.

Advertisment

लाहुल स्पीति में बीते दिन भारी बर्फबारी हुई थी जिसके चलते सड़कें बंद हो गई हैं और पर्यटक भी काफी तादाद में फंसे हैं.कृषि मंत्री ने कहा कि बर्फबारी के चलते लाहुल स्पीति में काफी तादात में सैलानी फंसे हुए हैं.उन्हें सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया है और कोई परेशानी नहीं हो रही है.उन्होंने कहा कि बर्फबारी के चलते फसलों को काफी नुकसान हुआ है.

यह भी पढ़ेंः उत्तरकाशी में बड़े स्तर पर राहत और बचाव कार्य जारी, मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 12 पहुंचा

वहीं जिले के एक अधिकारी ने बताया कि ताजा बर्फबारी के कारण चंबा से पंगी जाने वाली सड़क साच पास के पास बाधित हो गयी है.इस बीच, मौसम विज्ञान विभाग ने अगले 24 घंटों में राज्य के कुछ हिस्सों में बारिश जारी रहने का अनुमान व्यक्त किया है.शिमला मौसम केंद्र के निदेशक मनमोहन सिंह ने बताया कि अगले 24 घंटों में राज्य के अधिकतर स्थानों पर हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है.

यह भी पढ़ेंः गुजरात में आतंकी हमले की आशंका, गौर से देख लें इस संदिग्‍ध को, हो सकता है आपके आस-पास

कई स्थानों पर भूस्खलन ने पानी का बहाव झरने तक जाना रोक दिया है और इससे उप मंडल के खादेतार गांव में एक बड़ी कृत्रिम झील निर्मित हो गई है.अधिकारियों ने बताया कि कांगड़ा जिले के त्रिन्दी, दानी, मिरका, लदोर, थाना, हिंदोरघाट, लेत्री और जसूर गांव के लोगों घरों को खाली करने को कहा गया है.

9 नेशनल हाईवे बंद
राज्य के कुल 12 जिलों में से 11 भारी बारिश की चपेट में हैं.भूस्खलन और सड़क बहने से प्रदेशभर में 9 नेशनल हाईवे समेत 877 सड़कें बंद हो गईं.राज्य में रविवार को 102.5 मिमी बारिश हुई.यह एक दिन में होने वाली औसत बारिश से 1065% ज्यादा है.रविवार को शिमला में सतलज नदी पर बना पुल बह गया.

snowfall Snowfall In Shimla Snow Fall Himachal Pradesh
      
Advertisment