/newsnation/media/post_attachments/images/2019/04/27/bus-19.jpg)
हिमाचल में खाई में गिरती बस
हिमाचल प्रदेस के चंबा में एक निजी बस खाई में पलट गई. इस हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई. बस शनिवार को पठानकोट-डलहौजी मार्ग पर बनीखेत के पास पंचपुल में खाई में गिर गई. डीएसपी डलहौजी के नेतृत्व में टीम जांच कर रही है.
SP Chamba, Dr Monika: A private bus on Pathankot- Dalhousie route fell into a gorge at Panchpulla near Banikhet, today. 8 people died in the incident. Police team led by DSP Dalhousie investigating. #HimachalPradeshpic.twitter.com/9kA33nQ6U2
— ANI (@ANI) April 27, 2019
इस हादसे में कई यात्री गंभीर घायल हो गए. उन्हें उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. डॉक्टर की टीम घायलों का इलाज कर रही है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक के परिजनों को खबर दे दी गई है. खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. तस्वीर में साफ दिख रहा है कि बस काफी ऊंचाई से जा रही थी. लेकिन नियंत्रण बिगड़ने से बस खाई में गिर गई. इस दर्दनाक हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई.