भूकंप के झटके से हिला हिमाचल प्रदेश, किसी के हताहत होने की सूचना नहीं

हिमाचल प्रदेश शनिवार (12 जनवरी) को भूकंप के झटके से सहम गया. हालांकि झटके की तीव्रता ज्यादा नहीं थी. राज्य में आए भूकंप रिक्टर पैमाने पर 3.3 की तीव्रता की थी.

हिमाचल प्रदेश शनिवार (12 जनवरी) को भूकंप के झटके से सहम गया. हालांकि झटके की तीव्रता ज्यादा नहीं थी. राज्य में आए भूकंप रिक्टर पैमाने पर 3.3 की तीव्रता की थी.

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
भूकंप के झटके से हिला हिमाचल प्रदेश, किसी के हताहत होने की सूचना नहीं

भूकंप के झटके से हिला हिमाचल प्रदेश

हिमाचल प्रदेश शनिवार (12 जनवरी) को भूकंप के झटके से सहम गया. हालांकि झटके की तीव्रता ज्यादा नहीं थी. राज्य में आए भूकंप रिक्टर पैमाने पर 3.3 की तीव्रता की थी. हिमाचल प्रदेश में आए भूकंप से किसी के हताहत होने या कोई नुकसान होने की खबर नहीं है. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. मौसम विभाग के एक अधिकारी ने यहां बताया कि चंबा जिले के कई हिस्सों में दोपहर 12.31 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप का केंद्र जम्मू और कश्मीर की सीमा से सटा चंबा क्षेत्र रहा.

Advertisment

इसे भी पढें: पीएम नरेंद्र मोदी बोले, राजस्‍थान और मध्‍य प्रदेश में सरकार बनते ही शुरू हो गई ब्‍लैकमेलिंग

बता दें कि 10 जनवरी को जम्‍मू कश्‍मीर के लेह में गुरुवार सुबह 8:22 बजे भूकंप के झटकों से पूरा इलाका कांप गया. भूकंप का केंद्र कारगिल के पूर्व में 193.1 किलोमीटर लेह से उत्‍तर की ओर 63 किलोमीटर दूर का इलाका बताया जा रहा था. हाल ही में वैज्ञानिकों ने चेतावनी दी है कि इस साल हिमाचल क्षेत्र में बड़ा भूकंप आ सकता है. जिसकी तीव्रता 8.5 या इससे भी ज्यादा हो सकती है. जिससे भारी तबाही मच सकती है.

Source : IANS

Himachal Pradesh earthquake earthquake hit himachal pradesh
      
Advertisment