/newsnation/media/post_attachments/images/2019/05/02/fossil-12.jpg)
शिमला (Shimla) जिले के खरापाथर में एक पेड़ का जीवाश्म मिला (फोटो- ANI)
हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के शिमला (Shimla) जिले के खरापाथर में एक पेड़ का जीवाश्म (Fossil) मिला है. राज्य संग्रहालय के क्यूरेटर हरीश चौहान के अनुसार, जीवाश्म मेसोजोइक भूवैज्ञानिक युग ( Mesozoic geological era) से संबंधित है.
Himachal Pradesh: A tree fossil found in Kharapathar, Shimla district. According to Harish Chauhan, Curator State Museum the fossil belongs to the Mesozoic geological era. pic.twitter.com/qJ0vjLuZcB
— ANI (@ANI) May 2, 2019
यह भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में 25 करोड़ की लागत से हो रहा समुद्री जीवाश्म पार्क का विकास, पाए गए करोड़ों साल पुराने जीवाश्म
बता दें कि ब्रिटेन के वैज्ञानिकों ने दुनिया का सबसे पुराना जीवाश्म ढूंढ लिया है. बताया जा रहा है कि यह बेहद छोटे आकार के कीड़ों के बाकी बचे अवशेष हैं, जो धरती पर सबसे पुराने जीवाश्म हैं. यह शोध नेचर पत्रिका में प्रकाशित हुआ था.जानकारी के मुताबिक, यह जीवाश्म करीब 4 अरब 30 करोड़ साल पुराना था. यह जीवाश्म बेहद छोटे आकार का है और इसमें पतले रेशे और ट्यूब्स हैं, जो जीवाणुओं के कारण बने हैं. यह जीवाश्म कनाडा के क्विबेक शहर में चमकीले पत्थर की संरचना के अंदर परतों में बंद मिला था.
Source : News Nation Bureau