हिमाचल प्रदेश में बारिश थमी, 1500 लोगों को बचाने की कोशिश जारी

मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया,

मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया,

author-image
Rajeev Mishra
एडिट
New Update
हिमाचल प्रदेश में बारिश थमी, 1500 लोगों को बचाने की कोशिश जारी

हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश का दौर जारी रहा है.

हिमाचल प्रदेश में बारिश थम गई है और बर्फबारी से प्रभावित लाहौल-स्पीति जिले में फंसे 1,500 से अधिक पर्यटकों को निकालने का काम जारी है. मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया, "राज्य में भारी बारिश नहीं हुई, लेकिन मंगलवार से कई जगहों पर वर्षा हो रही है. अधिकांश नदियों का जलस्तर घटा है. शुक्रवार तक इसी तरह का मौसम रहने की संभावना है."

Advertisment

हिमाचल प्रदेश में 22 सितंबर से 24 सितंबर तक भारी बर्फबारी और बारिश की वजह से काफी नुकसान हुआ है. कुल्लू और लाहौल-स्पीति जिले बुरी तरह प्रभावित हुए हैं. कुल्लू के उपायुक्त यूनुस खान ने बताया, "भारतीय वायुसेना और राज्य सरकार के हेलीकॉप्टर पहले फंसे हुए लोगों को निकालने के बाद बचाए गए लोगों को कुल्लू शहर लेकर आएंगे."

आईएएफ ने तीन हेलीकॉप्टर तैनात किए हैं और मुख्यमंत्री के आधिकारिक हेलीकॉप्टर का भी उपयोग हो रहा है. गौरतलब है कि मंगलवार शाम तक कुल 300 लोगों को निकाल लिया गया था, जिनमें से अधिकांश आईआईटी मंडी, रुड़की, गुवाहाटी और मुंबई के विद्यार्थी थे और कुछ विदेशी नागरिक थे.

शिमला में बुधवार का न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि लाहौल-स्पीति जिले के केलांग का तापमान शून्य से नीचे 0.7 डिग्री दर्ज किया गया. मनाली में यह न्यूतम तापमान सात डिग्री और किन्नौर जिले के कल्पा में 6.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. एक सरकारी प्रवक्ता ने कहा कि सतलुज, ब्यास और यमुना नदियों और उनकी सहायक नदियों में जलस्तर घटना शुरू हो गया है.

Source : IANS

Himachal Pradesh rains
      
Advertisment