बिहार के पूर्णिया हत्याकांड पर सुप्रियो भट्टाचार्य का तंज, 'पहले वोटबंदी, अब वोटर्स की हत्या'
पीएम मोदी को मिलेगा एक और देश का सर्वोच्च सम्मान, ब्राजील में 'ग्रैंड कॉलर ऑफ द नेशनल ऑर्डर ऑफ द सदर्न क्रॉस' से होंगे सम्मानित
भारतीय ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने 'द हंड्रेड' 2025 से नाम वापस लिया
एम्स के डॉक्टर डॉ. पीयूष रंजन ने बताया, पपीते का जूस पीने से प्लेटलेट्स नहीं बढ़ता
खड़गे खड़कने वाली बात न करें तो अच्छा रहेगा : रेनू भाटिया
मनसे के गुंडे सस्ती राजनीति कर रहे : तहसीन पूनावाला
दिल्ली कैबिनेट का फैसलाः अब 18 हज़ार से अधिक स्मार्ट क्लासरूम बनाये जाएँगे
पुलिस अनुमति के बिना मनसे कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन गलत : कृष्णा हेगड़े
वॉर-2 की शूटिंग पूरी, ऋतिक ने सोशल मीडिया के जरिए जताया सबका आभार

हिमाचल प्रदेश : गहरी खाई में गिरी यात्रियों से भरी बस, 27 की मौत, पीएम मोदी ने जताया शोक

इस हादसे में लगभग 60 लोगों को ले जा रही एक निजी बस के गहरी खाई में गिर गई जिससे इस हादसे में 27 लोगों की मौत हो गई है जबकि हादसे में 20 लोगों के घायल होने की खबर है.

इस हादसे में लगभग 60 लोगों को ले जा रही एक निजी बस के गहरी खाई में गिर गई जिससे इस हादसे में 27 लोगों की मौत हो गई है जबकि हादसे में 20 लोगों के घायल होने की खबर है.

author-image
yogesh bhadauriya
एडिट
New Update
हिमाचल प्रदेश : गहरी खाई में गिरी यात्रियों से भरी बस, 27 की मौत, पीएम मोदी ने जताया शोक

हादसे की तस्वीर

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले के बंजार क्षेत्र के पास एक बड़ा बस हादसा हो गया है. इस हादसे में लगभग 60 लोगों को ले जा रही एक निजी बस के गहरी खाई में गिर गई जिससे इस हादसे में 27 लोगों की मौत हो गई है जबकि हादसे में 20 लोगों के घायल होने की खबर है. जानकारी के अनुसार बचाव अभियान जारी है.. बताया जा रहा है कि करीब 60 यात्रियों को लेकर यह बस बंजर से गदगुशानी की ओर जा रही थी.

Advertisment

 वबीं पीएम मोदी ने इस घटना में मारे गए लोगों के लिए शोक व्यक्त किया है उन्होंने कहा, कि इस घटना से बेहद दुखी हूं. जान गंवाने वालों के परिवारों के प्रति में अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं. पीएम मोदी ने आगे कहा, मैं उम्मीद करता हूं कि कि घायल जल्द ठीक हो जाएंगे. वहीं हिमाचल प्रदेश सरकार हर संभव सहायता प्रदान कर रही है.

Source : News Nation Bureau

Himachal Pradesh Road Accident bus accident Kullu district
      
Advertisment