हिमाचल प्रदेश के कुल्लू नगर परिषद के अध्यक्ष के घर में शुक्रवार को अचानक भीषण आग लग गई. घर से धुंआ निकलते ही लोगों ने दमकल विभाग को फोन किया. मौके पर पहुंची दमकल विभाग ने कड़ी मशक्त के बाद आग पर काबू पा लिया. उधर कुल्लू उपजिलाधिकारी अनुराग चंदर भी मौके पर पहुंच गए. उन्होंने बताया कि शार्ट सर्किट की वजह से आग लग गई थी. आग इतनी भीषण थी कि 6 लाख रुपये से अधिक की संपत्ति जलकर राख हो गई. फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है.