Photo courtesy- ANI
हिमाचल प्रदेश के कांगरा में तीर्थयात्रियों से भरी एक बस के दुर्घटनाग्रस्त होने से 10 यात्रियों की मौत हो गई है, जबकि 30 यात्री घायल हैं।
बता दें कि गुरुवार को पंजाब से तीर्थयात्रियों के लेकर एक बस आ रही थी। लेकिन अचानक ही कांगरा के धालैरा के पास बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। फिलहाल दुर्घटना के सही कारणों का पता नहीं चल पाया है। दुर्घटना की जानकारी मिलते ही राहत दल मौके पर पहुंच गई है।
वहीं मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने इस घटना में मारे गए मृतकों के परिवारजन के प्रति सहानुभूति प्रकट की है। इसके साथ ही उन्होंने घायल लोगों और मृतकों के परिवार को हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया है।
Himachal Pradesh CM Virbhadra Singh has expressed his condolences and assured all possible help for the victims.
— ANI (@ANI_news) June 15, 2017
ये भी पढ़ें- पुणे: ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में धमाका, दो लोगों की मौत, दो घायल
Source : News Nation Bureau