हिमाचल चुनाव: BJP ने जारी की उम्मीदवारों की लिस्ट (फाइल फोटो)
हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने बुधवार को 68 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की।
पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल सुजानपुर और बीजेपी राज्य प्रमुख सतपाल सिंह ऊना से चुनाव लड़ेंगे। धूमल की वर्तमान विधानसभा सीट हमीरपुर से इस बार विधायक नरेंद्र ठाकुर चुनाव लड़ेंगे।
इस सूची में बीजेपी ने नाहन से राजीव बिंदल और जुब्बल-कोटखाई से नरेंद्र बरागटा समेत कई पूर्व मंत्रियों को शामिल किया है। तीन दिन पहले ही कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए पूर्व मंत्री अनिल शर्मा मंडी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे।
बीजेपी ने 68 में से चार सीटों पर महिला उम्मीदवार उतारने का ऐलान किया है।
#FLASH BJP releases a list of 68 candidates for Himachal Pradesh Assembly Elections.
— ANI (@ANI) October 18, 2017
चुनाव आयोग ने 12 अक्टूबर को हिमाचल प्रदेश में नौ नवंबर को विधानसभा चुनाव कराने की घोषणा की थी। हिमाचल में नामांकन भरने की तिथि 16 अक्टूबर से 23 अक्टूबर तक होगी और नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 26 अक्टूबर होगी।
और पढ़ें: गुजरात-हिमाचल के विधानसभा चुनावों में होगा VVPAT का इस्तेमाल
चुनाव केवल एक दिन नौ नवंबर को कराया जाएगा और वोटों की गिनती 18 दिसंबर को करायी जाएगी। 68 सदस्यीय हिमाचल प्रदेश विधानसभा का कार्यकाल सात जनवरी 2018 को और 182 सदस्यीय गुजरात विधानसभा का कार्यकाल 22 जनवरी को समाप्त होने वाला है।
और पढ़ें: राहुल ने RSS कार्यकर्ता की हत्या की निंदा की, कहा- हिंसा स्वीकार नहीं
Source : News Nation Bureau