/newsnation/media/post_attachments/images/2019/01/13/manali-34.jpg)
बर्फबारी के बाद सफेद चादर में लिपटा मनाली
हिमाचल में मनाली सहित रोहतांग में चोटियों पर शनिवार शाम से हिमपात शुरू हो गया. मौसम विभाग ने पहले ही मनाली, कुल्लू और लाहुल में 13 जनवरी तक भारी बर्फबारी की चेतावनी दी थी. घाटी में शनिवार सुबह से ही मौसम खराब चल रहा था. वहीं गुलाबा, कोठी, मढ़ी, रोहतांग में काफी बर्फ गिरी है. मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए जिला प्रशासन ने भी अलर्ट जारी कर दिया है और जिला के बंजार, आनी, कुल्लू और मनाली के सभी एसडीएम को मौसम की स्थिति पर नजर रखने को कहा है.
यह भी पढ़ें- हिमाचल प्रदेश : कालका-शिमला ट्रेन में लगी आग, सभी यात्री सुरक्षित
बता दे कि घाटी में पहले से ही जनजीवन अस्त व्यस्त चल रहा है. ऐसे में आने वाले दिनों में लोगों की समस्या और बढ़ सकती है. प्रशासन ने आम लोगों के साथ पर्यटकों को बर्फीले इलाकों की ओर न जाने की हिदायत दी है. प्रशासन ने ऐसे हालात में लोगों से एहतियात बरतने को कहा है. उपायुक्त कुल्लू यूनुस ने जिला के दूरदराज के क्षेत्रों में भी सभी विभागों के अधिकारियों से किसी भी प्रकार की प्राकृतिक आपदा से निपटने के लिए सतर्क रहने के आदेश दिए हैं. वहीं, मौसम के बदले तेवर को देखते हुए एचआरटीसी कुल्लू ने जिला के प्रभावित दो दर्जन रूटों पर बसों को नहीं भेजने का निर्णय लिया है. बस चालकों को इस स्तर पर सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं.
A blanket of fresh snow covers Manali in #HimachalPradesh. pic.twitter.com/ASKtCUldnK
— ANI (@ANI) January 13, 2019
Source : News Nation Bureau