हिमाचल प्रदेश से सड़क हादसे की खबर आ रही है. सूचना है कि इस दुर्घटना में 5 लोगों की जान चली गई है. स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. आनन-फानन में मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया.
मंडी जिले के पधर क्षेत्र में एक जीप अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई. इस हादसे में 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 5 घायल हो गए. हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने अपने स्तर पर राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया और पुलिस व एम्बुलेंस सेवा को इसकी जानकारी दी.
यह भी पढ़ें ः मसूद अजहर तो वैश्विक आतंकी घोषित हो गया अब आतंक के इन सरगनाओं पर कब कसेगा शिकंजा
एम्बुलेंस टीम ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया. इस हादसे में पांच लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. मरने वालों में दो पुरुष और तीन महिलाएं बताई जा रही हैं, जबकि घायलों को पधर अस्पताल में प्राथमिक उपचार देने के बाद जोनल हास्पिटल मंडी के लिए रेफर कर दिया गया है.
Source : News Nation Bureau