हिमाचल में बीजेपी सरकार का न्यू ईयर तोहफ़ा, डीजल और पेट्रोल पर 1% वैट हुआ कम

बता दें कि फिलहाल हिमाचल में पेट्रोल पर 26% और डीज़ल पर 15% वैट लगता है।

बता दें कि फिलहाल हिमाचल में पेट्रोल पर 26% और डीज़ल पर 15% वैट लगता है।

author-image
Deepak K
एडिट
New Update
हिमाचल में बीजेपी सरकार का न्यू ईयर तोहफ़ा, डीजल और पेट्रोल पर 1% वैट हुआ कम

वैट में 1 प्रतिशत कमी (फाइल फोटो)

हिमाचल प्रदेश की नई-नवेली बीजेपी सरकार ने अपने प्रदेशवासियों को तोहफ़ा देते हुए डीज़ल और पेट्रोल पर से 1 प्रतिशत वैट कम कर दिया है। हिमाचल प्रदेश सरकार ने इस बारे में शनिवार को अधिसूचना जारी की है।

Advertisment

यानी कि अब हिमाचलवासियों को पहले से कम-दाम पर पेट्रोल और डीज़ल मिल सकेगा। बता दें कि फिलहाल हिमाचल में पेट्रोल पर 26% और डीज़ल पर 15% वैट लगता है।

इससे पहले अक्टूबर-2017 में वीरभद्र सिंह के मुख्यमंत्री रहते हुए भी 1% वैट कम किया गया था।

हिमाचल से पहले गुजरात और महाराष्ट्र में भी पेट्रोल और डीज़ल पर 4 फीसदी वैट कम किया जा चुका है।

वर्तमान दर के मुताबिक शनिवार को हिमाचल प्रदेश में पेट्रोल का दाम 70.07 प्रति लीटर है जबकि डीज़ल का दाम 58.97 प्रति लीटर।

हाफिज के साथ मंच साझा कर नपे फिलीस्तीनी राजदूत, भारत के विरोध के बाद वापस बुलाए गए

Source : News Nation Bureau

Himachal Pradesh VAT petrol diesel
Advertisment