Corona virus: अब हिमाचल पर भी मंडरा रहा कोरोना वायरस का खतरा, 111 संदिग्ध निगरानी में

46 लोगों ने अनिवार्य 28 दिनों की निगरानी को पूरा कर लिया है और बचे 111 लोगों की रोजाना आधार पर जांच की जा रही है

46 लोगों ने अनिवार्य 28 दिनों की निगरानी को पूरा कर लिया है और बचे 111 लोगों की रोजाना आधार पर जांच की जा रही है

author-image
Aditi Sharma
New Update
China

Corona virus( Photo Credit : फाइल फोटो)

हिमाचल प्रदेश में कोरोनावायरस के 111 संदिग्धों को निगरानी में रखा गया है, जबकि 46 लोगों ने 28 दिनों की अनिवार्य निगरानी अवधि को पूरा कर लिया है. राज्य के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री विपिन सिंह परमार ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा, 'जिला स्वास्थ्य अधिकारियों ने उन सभी को सामुदायिक निगरानी में रखा है. 46 लोगों ने अनिवार्य 28 दिनों की निगरानी को पूरा कर लिया है और बचे 111 लोगों की रोजाना आधार पर जांच की जा रही है.'

Advertisment

उन्होंने कहा कि 10 में से आठ चीनी लोगों ने अपने चीन दौरे के बारे में बताया, लेकिन इनमें से किसी ने भी वुहान शहर की यात्रा नहीं की है. इनमें से सभी बीमारियों के फैलाने के वाहक हो सकते हैं और स्वास्थ्य विभाग इनमें बुखार, खांसी या सांस संबंधी परेशानियां विकसित होने को लेकर लगातार निगरानी रखे हुए हैं.

परमार ने कहा कि कोरोनावायरस की रोकथाम को को लेकर सभी मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को जरूरी दिशानिर्देश जारी कर दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि चीन से आने वालों के लिए मैक्लियाडगंज में एक हेल्थ आउट पोस्ट स्थापित किया गया है. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि वायरस से प्रभावित होने की स्थिति में मरीजों की आवाजाही के लिए सारी सुविधाओं से लैस ऐंबुलेंस तैयार रखे गए हैं.

Source : News Nation Bureau

Himachal Pradesh corona-virus corona
      
Advertisment