logo-image

देश की पहली विस्टाडोम ट्रेन क्रिसमस के मौके पर पहुंचेगी शिमला

क्रिसमस के मौके पर पहली बार हिमाचल में पारदर्शी विस्ताडोम ट्रेन ‘हिम दर्शन एक्सप्रेस’ का संचालन हो रहा है.

Updated on: 25 Dec 2019, 02:54 PM

नई दिल्ली:

देश की पहली विस्टाडोम ट्रेन कालका से सैलानियों को लेकर शिमला पहुंचेगी. सात कोच वाली इस ट्रेन में छह पारदर्शी विस्ताडोम कोच हैं. क्रिसमस के मौके पर पहली बार हिमाचल में पारदर्शी विस्ताडोम ट्रेन ‘हिम दर्शन एक्सप्रेस’ का संचालन हो रहा है. पारदर्शी विस्ताडोम ट्रेन पहले चार दिन के लिए एडवांस बुकिंग हो गई है. ट्रेन कालका से सुबह 7:00 बजे रवाना हो गई है और 12.55 पर शिमला पहुंचेगी. इस ट्रेन के भीतर सीटों पर बैठे-बैठे ही सैलानी बर्फीली वादियों का आनंद ले सकेंगे.

यह भी पढ़ें- किशोरी का चार नाबालिगों ने किया बलात्कार, पुलिस ने भेजा बाल सुधार गृह

आवाजाही करते हुए यह ट्रेन सिर्फ बड़ोग स्टेशन पर 8 मिनट के लिए रुकेगी. ट्रेन का एक ओर का किराया प्रति सीट 630 रुपये निर्धारित किया गया है. इस ट्रेन में 6 फर्स्ट क्लास एसी विस्ताडोम कोच और एक फर्स्ट क्लास सिटिंग कम लगेज कोच शामिल होगा. एक विस्ताडोम कोच में 15 यात्रियों के बैठने की क्षमता होगी, जबकि फर्स्ट क्लास सिटिंग कम लगेज कोच की क्षमता 14 होगी. शिमला से ट्रेन 3:50 बजे कालका की ओर रवाना होगी और 9:15 पर कालका पहुंचेगी.