New Update
हिमाचल सड़क परिवहन निगम की एक बस के फिसलकर पहाड़ी से नीचे गिरने की घटना में सात लोगों की मौत हो गई जबकि 20 घायल हो गए। अधिकतर घायलों को इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।
Advertisment
यह घटना शिमला से 42 किलोमीटर दूर ठियोग-हटकोटी मार्ग पर उस समय हुई, जब बस शिमला से टिक्कर जा रही थी।
प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस को बताया कि बस जब एक ढलान पर से उतर रही थी तब चालक का वाहन से नियंत्रण हट गया था।
प्रशासन के पहुंचने से पहले ही क्षेत्र के लोगों ने बचाव अभियान शुरू कर दिया। प्रशासन को पीड़ितों को बुरी तरह क्षतिग्रस्त बस से बाहर निकालने में खासी मशक्कत करनी पड़ी।
इसे भी पढ़ें: कश्मीर: सुरक्षा बलों ने फिदायीन हमले की आशंका को लेकर जारी किया अलर्ट
Source : IANS