धर्मशाला के सरकारी डिग्री कॉलेज में छात्रा की खुदकुशी मामले पर UGC सख्त, दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की कही बात

हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में सरकारी डिग्री कॉलेज की एक छात्रा के खुदकुशी मामले पर विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने संज्ञान लिया है. इसके साथ ही यूजीसी ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात कही है.

हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में सरकारी डिग्री कॉलेज की एक छात्रा के खुदकुशी मामले पर विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने संज्ञान लिया है. इसके साथ ही यूजीसी ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात कही है.

author-image
Suhel Khan
New Update
Dharmashala Student Protest

धर्मशाला में छात्रा की खुदकुशी मामले पर UGC सख्त Photograph: (ANI)

हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में सरकारी डिग्री कॉलेज में छात्रा की खुदकुशी मामले में यूजीसी ने संज्ञान लिया है. इस मामले में विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात कही है. इसके साथ ही यूजीसी ने छात्रा की आत्महत्या के मामले में एक तथ्य-जांच समिति गठित करने का भी निर्णय लिया है. यूजीसी ने पीड़ित परिवार को आश्वासन दिया है इस मामले की गहनता से जांच की जाएगी और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा. यूजीसी ने कहा कि छात्रों की सुरक्षा सर्वोपरि है. वहीं छात्रा की मौत के बाद छात्रों ने भी विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है. 

Advertisment

क्या बोले हिमाचल के शिक्षा मंत्री?

वहीं छात्रा के सुसाइड करने के मामले में हिमाचल प्रदेश के शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने कहा कि, "दुखद घटना धर्मशाला में हुई है जहां एक बेटी की जान गई है. इस मामले में एफआईआर हो चुकी है. जिला स्तर पर प्रशासन काम कर रहा है. हमने भी अपने स्तर पर कदम उठाए हैं. एडिशनल डायरेक्टर हायर एजुकेशन की अध्यक्षता में कमेटी बनाई है. वे तीन दिन में अपनी रिपोर्ट देंगे. मामले में जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ सरकार और विभाग सख्त कार्रवाई करेगा."

पीड़ित परिवार की आरोपियों को सख्त सजा की मांग

वहीं पीड़ित छात्रा के परिवार ने भी आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. पीड़िता की मां ने न्यूज एजेंसी एएनआई से कहा कि, "मैं यह चाहती हूं कि जो भी आरोपी है, वो सभी पकड़े जाए. इस मामले में किसी बेगुनाह को सजा न मिले, लेकिन जितने भी आरोपी हैं, सभी पकड़े जाने चाहिए. मेरी बेटी को इंसाफ मिलना चाहिए." पीड़िता की मां ने कहा कि उनकी बेटी सितंबर में बीमारी हुई थी, उससे पहले वो कभी बीमार नहीं हुई. 

पुलिस ने शुरू की जांच

वहीं दूसरी ओर मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. कांगड़ा के एसपी अशोक रतन ने कहा कि, 'हमें शिकायत मिली और उसकी जांच के बाद, हमने धारा 115, 3(5) और 75 तथा बीएनएस के रैगिंग अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है. पीड़ित छात्रा धर्मशाला की रहने वाली थी.'  उन्होंने बताया कि, 'अभी जांच शुरू हुई है इसलिए फैकल्टी मेंबर्स के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोपों और सहकर्मियों के खिलाफ रैगिंग के आरोपों से संबंधित तथ्यों पर विचार किया जा रहा है. साथ ही उनकी पुष्टि की जा रही है.'

Himachal Pradesh News
Advertisment