/newsnation/media/media_files/2026/01/03/dharmashala-student-protest-2026-01-03-14-52-45.jpg)
धर्मशाला में छात्रा की खुदकुशी मामले पर UGC सख्त Photograph: (ANI)
हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में सरकारी डिग्री कॉलेज में छात्रा की खुदकुशी मामले में यूजीसी ने संज्ञान लिया है. इस मामले में विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात कही है. इसके साथ ही यूजीसी ने छात्रा की आत्महत्या के मामले में एक तथ्य-जांच समिति गठित करने का भी निर्णय लिया है. यूजीसी ने पीड़ित परिवार को आश्वासन दिया है इस मामले की गहनता से जांच की जाएगी और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा. यूजीसी ने कहा कि छात्रों की सुरक्षा सर्वोपरि है. वहीं छात्रा की मौत के बाद छात्रों ने भी विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है.
The University Grants Commission has taken serious cognisance of the tragic suicide at the Government. Degree College, Dharamsala. It has been decided to constitute a Fact-Finding Committee. UGC assures that culprits will not be spared, and stringent action will follow. Student… pic.twitter.com/7SVOwQaql7
— ANI (@ANI) January 3, 2026
क्या बोले हिमाचल के शिक्षा मंत्री?
वहीं छात्रा के सुसाइड करने के मामले में हिमाचल प्रदेश के शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने कहा कि, "दुखद घटना धर्मशाला में हुई है जहां एक बेटी की जान गई है. इस मामले में एफआईआर हो चुकी है. जिला स्तर पर प्रशासन काम कर रहा है. हमने भी अपने स्तर पर कदम उठाए हैं. एडिशनल डायरेक्टर हायर एजुकेशन की अध्यक्षता में कमेटी बनाई है. वे तीन दिन में अपनी रिपोर्ट देंगे. मामले में जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ सरकार और विभाग सख्त कार्रवाई करेगा."
#WATCH शिमला(हिमाचल प्रदेश): एक कॉलेज छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के मामले पर हिमाचल प्रदेश के शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने कहा, "दुखद घटना धर्मशाला में हुई है जहां एक बेटी की जान गई है। मामले में FIR हो चुकी है। जिला स्तर पर प्रशासन काम कर रहा है। हमने भी अपने स्तर पर… pic.twitter.com/NwxOfz1uXZ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 3, 2026
पीड़ित परिवार की आरोपियों को सख्त सजा की मांग
वहीं पीड़ित छात्रा के परिवार ने भी आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. पीड़िता की मां ने न्यूज एजेंसी एएनआई से कहा कि, "मैं यह चाहती हूं कि जो भी आरोपी है, वो सभी पकड़े जाए. इस मामले में किसी बेगुनाह को सजा न मिले, लेकिन जितने भी आरोपी हैं, सभी पकड़े जाने चाहिए. मेरी बेटी को इंसाफ मिलना चाहिए." पीड़िता की मां ने कहा कि उनकी बेटी सितंबर में बीमारी हुई थी, उससे पहले वो कभी बीमार नहीं हुई.
#WATCH शिमला, हिमाचल प्रदेश: CPI(M) ने धर्मशाला में एक कॉलेज छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के मामले को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। pic.twitter.com/JGtaAbluIF
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 3, 2026
पुलिस ने शुरू की जांच
वहीं दूसरी ओर मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. कांगड़ा के एसपी अशोक रतन ने कहा कि, 'हमें शिकायत मिली और उसकी जांच के बाद, हमने धारा 115, 3(5) और 75 तथा बीएनएस के रैगिंग अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है. पीड़ित छात्रा धर्मशाला की रहने वाली थी.' उन्होंने बताया कि, 'अभी जांच शुरू हुई है इसलिए फैकल्टी मेंबर्स के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोपों और सहकर्मियों के खिलाफ रैगिंग के आरोपों से संबंधित तथ्यों पर विचार किया जा रहा है. साथ ही उनकी पुष्टि की जा रही है.'
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us