/newsnation/media/post_attachments/images/2022/12/10/sukvinder-24.jpg)
Sukhwinder Singh Sukhu( Photo Credit : social media )
हिमाचल के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को बड़ी जीत मिली है. इसके बावजूद प्रदेश में सीएम के चेहरे को लेकर रस्साकशी जारी है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश के नए सीएम के तौर पर सुखविंदर सिंह सुक्खू का नाम सबसे आगे है. बताया जा रहा है कि कांग्रेस आलाकमान ने ऐसे संकेत दिए हैं. अब एक औपचारिक बैठक के बाद इसका ऐलान हो सकता है. हालांकि इस खबर से सुखविंदर सिंह सुक्खू अनजान दिखे. उन्होंने हिमाचल प्रदेश के सीएम बनाए जाने के सवाल पर कहा, मुझे कोई जानकारी नहीं है. अभी CLP की बैठक बुलाई गई है. आलाकमान ने क्या तय किया है मुझे उसकी जानकारी नहीं है.
Himachal Pradesh | I am not yet aware of the decision of the High Command. I am going to the Congress Legislature Party (CLP) meeting which will happen at 5 pm: Congress leader Sukhwinder Singh Sukhu pic.twitter.com/ZYC3reOGZ1
— ANI (@ANI) December 10, 2022
शुक्रवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के साथ विधायक दल की बैठक में सीएम के नाम पर मुहर नहीं लग पाई थी. इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की पत्नी प्रतिभा सिंह और सुखविंदर सिंह सुक्खू के समर्थकों के बीच धक्का-मुक्की भी देखने को मिली. यहां तक की पर्यवेक्षक के रूप में छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल की कार की घेराबंदी की गई. यहां पर कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की. गौरतलब है कि शुक्रवार को सीएम चेहरे के नाम पर बढ़ती रार को देखते हुए विधायक दल की बैठक को कुछ देर के लिए टाल दिया गया था. यह बैठक पांच घंटे की देरी से शुरू हुई थी. यह बैठक रात सात बजे बाद शुरू हुई. इस दौरान भी दावेदारों के समर्थक आपस में भिड़ते दिखे और धक्का मुक्की भी हुई. बाद में बैठक में निर्णय लिया गया कि सीएम के नाम पर फैसला कांग्रेस हाईकमान करेगी. अब सूत्रों के हवाले से जानकारी सामने आई है कि सुखविंदर सिंह सुक्खू सीएम बन सकते हैं.
Source : News Nation Bureau