cable car stuck in the middle of the way( Photo Credit : social media)
हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले से बड़ी खबर सामने आई है. यहां पर ट्रिंबर ट्रेल रोपवे की केबल कार में आठ लोग फंसे हुए हैं. यहां पर हवा में यह केबल कार फंसी हुई है. इन लोगों के बचाव को लेकर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. फंसे हुए सभी लोग पयर्टक हैं. इनमें कुछ महिलाएं भी शामिल हैं. सोलन से कांग्रेस विधायक कर्नल धनी राम शांडिल के अनुसार इस बारे में डीसी से बात गई है. जल्द ही सबको सुरक्षित बाहर निकाला जाएगा. इसके लिए सेना की मदद ली जाएगी. ऐसा बताया जा रहा है कि तकनीकी खामी के कारण यह केबल कार बीच रास्ते में अटक गई है और इस वजह से परेशानी सामने आइ है.
Passengers stuck in #Ropeway due to technical glitch in #Parwanoo area of #Solan district, Rescue operation is underway. pic.twitter.com/5O9EIPUM24
— Nikhil Choudhary (@NikhilCh_) June 20, 2022
केबल कार के अंदर फंसे लोगों का एक वीडियो भी मिला है. वीडियो के जरिए लोगों को रेस्क्यू करने की गुजारिश की गई है. एक शख्स के अनुसार, वे बीते डेढ़ घंटे से ट्रॉली के अंदर फंसे हैं और अब तक कोई मदद नहीं मिली है. हालांकि, प्रशासन का कहना है कि हवा में अटके लगों को निकालने की कोशिश हो रही है. राहत और बचाव का काम जारी है.
1992 में भी हुआ था हादसा
इससे पहले वर्ष 1992 में भी इसी रोपवे पर एक हादसा हुआ था. इस समय करीब 10 जिंदगियां तीन दिन तक ट्रॉली में फंस रही थीं. इनमें से एक की मौत भी हो गई. उस समय आर्मी और एयरफोर्स के जवानों ने जान पर खेलकर लोगों को रेस्क्यू किया था.
HIGHLIGHTS
- इन लोगों के बचाव को लेकर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है
- फंसे हुए सभी लोग पयर्टक हैं, इनमें कुछ महिलाएं भी शामिल हैं
Source : News Nation Bureau