/newsnation/media/media_files/2025/12/23/himachal-pradesh-doctor-video-viral-2025-12-23-16-31-05.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (X)
हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला स्थित Indira Gandhi Medical College and Hospital में एक गंभीर विवाद सामने आया है. आरोप है कि अस्पताल के एक डॉक्टर ने इलाज के लिए आए मरीज के साथ मारपीट की. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मामला राज्य सरकार के उच्च स्तर तक पहुंच गया, जिसके बाद त्वरित प्रशासनिक कार्रवाई की गई.
बेड पर लेटे-लेटे की गई पिटाई
मरीज Arjun Panwar ने बताया कि वह एंडोस्कोपी के लिए IGMC आए थे. प्रक्रिया के बाद उन्हें दो घंटे आराम और एक्स-रे कराने की सलाह दी गई थी. उनका आरोप है कि खाली वार्ड में बेड पर लेटे होने के दौरान डॉक्टर ने उनसे रूखे लहजे में बात की. जब उन्होंने शालीनता से व्यवहार करने को कहा तो विवाद बढ़ गया और डॉक्टर ने उन पर हमला कर दिया.
नकसीर और सांस लेने में दिक्कत का दावा
पंवार ने कहा कि हमले के दौरान उनके नाक से खून बहने लगा और अब भी उन्हें सांस लेने में परेशानी हो रही है. उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराने और सख्त कार्रवाई की मांग की है. उनके परिजनों का आरोप है कि संबंधित डॉक्टर के खिलाफ पहले भी मरीजों से दुर्व्यवहार की शिकायतें सामने आ चुकी हैं.
डॉक्टर ने आरोपों को किया खारिज
आरोपी डॉक्टर Dr Raghav Nirula ने फोन पर मीडिया से बात करते हुए अलग कहानी पेश की. उन्होंने कहा कि बातचीत के दौरान मरीज ने आक्रामक रुख अपनाया और टिप्पणी की, “तुम जानते हो मैं कौन हूं?”. इसके बाद बहस बढ़ी और हाथापाई की स्थिति बन गई. उन्होंने नशे के आरोपों को भी सिरे से खारिज किया.
वीडियो में दिखे दूसरे डॉक्टर की सफाई
वायरल वीडियो में नजर आए एक अन्य डॉक्टर, निखिल, ने स्पष्ट किया कि वह केवल बीच-बचाव करने की कोशिश कर रहे थे. उन्होंने कहा कि मरीज का पैर पकड़ते हुए उनका दिखना महज संयोग था और उनका उद्देश्य स्थिति को शांत करना था.
सरकारी स्तर पर सख्त कदम
IGMC के मेडिकल सुपरिंटेंडेंट Dr Rahul Rao ने पुष्टि की कि आरोपी डॉक्टर के खिलाफ केस दर्ज कर उसे तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि वीडियो सामने आने के बाद विस्तृत रिपोर्ट मांगी गई है. इस मामले पर मुख्यमंत्री Sukhvinder Singh Sukhu ने भी संज्ञान लिया है.
स्वास्थ्य मंत्री ने दी कड़ी चेतावनी
स्वास्थ्य मंत्री Dhani Ram Shandil की अध्यक्षता में हुई उच्चस्तरीय बैठक के बाद जांच समिति गठित की गई. मंत्री ने कहा कि डॉक्टर का ऐसा व्यवहार अस्वीकार्य है और जरूरत पड़ी तो सेवा से बर्खास्तगी तक की कार्रवाई की जा सकती है.
पहले मिल चुकी थी सराहना
यह मामला इसलिए भी चर्चा में है क्योंकि डॉ. निरुला को अक्टूबर 2023 में एक गंभीर रूप से बीमार मरीज को एंबुलेंस से PGI चंडीगढ़ पहुंचाने के लिए सराहा गया था. उस समय उन्हें समर्पित और संवेदनशील डॉक्टर बताया गया था.
अस्पताल में तनाव और प्रदर्शन
घटना के बाद IGMC में तनाव का माहौल रहा. आरोपी डॉक्टर के कमरे के बाहर प्रदर्शन हुए और पुलिस व प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प भी हुई. हालात को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है. मरीज के परिजन अब हत्या के प्रयास की धारा जोड़ने की मांग कर रहे हैं और पुलिस अधीक्षक व स्वास्थ्य मंत्री से मिलने की तैयारी में हैं.
Himachal Pradesh: Kicks-and-Punches Brawl Between Doctor and Patient at IGMC #Shimla
— Indian Doctor🇮🇳 (@Indian__doctor) December 22, 2025
◆ A patient allegedly kicked the doctor, following which the doctor retaliated with punches
◆ The hospital administration has initiated an inquiry!!#medtwitterpic.twitter.com/cCQZUA2JGj
ये भी पढ़ें- 'एक और काला अध्याय सामने आया', बांग्लादेश में हिंदू युवक की हत्या पर फूटा कनाडाई सांसद का गुस्सा
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us