/newsnation/media/media_files/2025/05/17/R0x23iPrnRy7pbzsnShp.jpeg)
representational image Photograph: (news nation)
HPBOSE 12th Result 2025: हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड (HPBOSE) ने शनिवार दोपहर 12 बजे 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए हैं. परीक्षार्थी अपना रिजल्ट HPBOSE की आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org या डिजिलॉकर की वेबसाइट digilocker.gov.in और ऐप के जरिए देख सकते हैं. डिजिटल मार्कशीट भी यहीं से डाउनलोड की जा सकती है, हालांकि विद्यार्थियों को अपनी ओरिजिनल मार्कशीट संबंधित स्कूल से प्राप्त करनी होगी.
इस वर्ष 12वीं की परीक्षा के लिए राज्यभर में कुल 2300 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे. करीब 93,494 छात्रों ने इन केंद्रों पर परीक्षा दी. पांगी और लाहौल को छोड़कर बाकी सभी क्षेत्रों में परीक्षाएं 4 मार्च से शुरू हुई थीं. रिजल्ट जारी होते ही डिजिलॉकर पर मार्कशीट भी अपलोड कर दी गई है ताकि छात्रों को आसानी हो.
रिजल्ट और टॉपर्स की जानकारी
इस बार का रिजल्ट बेहद खास रहा, क्योंकि टॉस 3 रैंक में कुल 11 छात्र-छात्राओं ने जगह बनाई है. ऊना जिले की महक ने 97.2% अंक हासिल कर प्रदेशभर में पहला स्थान प्राप्त किया है. उनके शानदार प्रदर्शन ने न सिर्फ उनके स्कूल का मान बढ़ाया, बल्कि पूरे जिले के लिए गर्व का विषय बन गया.
दूसरे स्थान पर चार छात्राएं रही हैं – खुशी, जावी ठाकुर, अंकिता और कणिका. इन्होंने क्रमशः 483 और 482 अंक प्राप्त किए हैं, जो 96.6% और 96.4% के बराबर है. वहीं, तीसरे स्थान पर छह विद्यार्थियों ने संयुक्त रूप से स्थान प्राप्त किया है. इनमें पलक ठाकुर, नवनीत कौर, कनक शर्मा, कृष लाहौरिया, पायल शर्मा और रिया रंगरा शामिल हैं. सभी ने 482 अंक (96.4%) प्राप्त कर सफलता का परचम लहराया.
पिछले वर्षों से तुलना
अगर पिछले सालों के रिजल्ट से तुलना करें तो 2024 में कुल पास प्रतिशत 73.76% रहा था जबकि 2023 में यह आंकड़ा 79.74% था. इस साल के पास प्रतिशत की आधिकारिक जानकारी अभी सामने नहीं आई है, लेकिन टॉपर्स की संख्या और अंकों को देखते हुए उम्मीद है कि इस बार का रिजल्ट भी अच्छा रहेगा. छात्रों और अभिभावकों से अनुरोध है कि वे ऑफिशियल वेबसाइट से ही जानकारी प्राप्त करें और अफवाहों से दूर रहें.