Mandi: हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही भारी बारिश से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया है. मंडी जिले के कई हिस्सों में हालात बेहद गंभीर हो गए हैं. सोमवार रात से जारी तेज बारिश ने शहर के विभिन्न इलाकों को सैलाब की चपेट में ले लिया है. तेज बहाव ने न केवल सड़कों को जलमग्न कर दिया बल्कि घरों के बाहर खड़ी गाड़ियां भी बहा दीं.
मंडी सिटी के निचले इलाकों में पानी इस कदर भर गया कि लोगों को घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया. जगह-जगह जलभराव की स्थिति बन गई है. कई स्थानों पर मकानों के बाहर की बाउंड्री वॉल तेज बहाव में ढह गईं, जिससे संपत्ति को भारी नुकसान हुआ है. वीडियो और तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह तेज धाराएं वाहनों को बहाकर ले जा रही हैं.
स्थानीय प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है. जिलाधिकारी कार्यालय की ओर से बताया गया है कि मौसम विभाग ने अगले 24 से 48 घंटे के लिए और अधिक बारिश की संभावना जताई है. ऐसे में नदी-नालों के किनारे न जाने की हिदायत दी गई है.
आपदा प्रबंधन टीम को अलर्ट पर रखा गया है. मंडी में राहत और बचाव कार्य जारी है. जहां जरूरत है वहां लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है. प्रशासन ने स्कूलों को भी एहतियातन बंद रखने के निर्देश दिए हैं.
हिमाचल प्रदेश के अन्य जिलों से भी भारी बारिश और भूस्खलन की खबरें सामने आई हैं. शिमला, कुल्लू और कांगड़ा में भी स्थिति सामान्य नहीं है. कई सड़कों पर भूस्खलन के कारण यातायात ठप हो गया है.
गौरतलब है कि पिछले कुछ वर्षों में मानसून के दौरान हिमाचल प्रदेश को प्राकृतिक आपदाओं का सामना करना पड़ रहा है. विशेषज्ञों का कहना है कि जलवायु परिवर्तन का असर अब पहाड़ी इलाकों में भी साफ दिखने लगा है.
राज्य सरकार ने केंद्र से आपदा राहत के लिए मदद की मांग की है. मुख्यमंत्री ने हालात पर नजर बनाए रखने के लिए संबंधित विभागों को निर्देश जारी किए हैं. मंडी सहित पूरे हिमाचल में बारिश ने संकट खड़ा कर दिया है. प्रशासन अलर्ट पर है और लोगों से भी सहयोग की अपील की जा रही है ताकि किसी भी तरह की जनहानि से बचा जा सके.