New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2024/06/28/himachal-weather-alert-13.jpg)
हिमाचल मानसून( Photo Credit : News Nation )
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
हिमाचल मानसून( Photo Credit : News Nation )
Himachal Pradesh Monsoon: हिमाचल प्रदेश में इस बार मानसून ने अपनी एंट्री के साथ ही भारी तबाही मचा दी है. प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश की वजह से बड़ा नुकसान हुआ है. शिमला में कई स्थानों पर लैंड स्लाइड के कारण गाड़ियों को भारी क्षति पहुंची है. जिला शिमला के नेरवा में भी गुरुवार को भारी बारिश से काफी नुकसान हुआ. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने अगले 72 घंटों में भारी बारिश की संभावना जताई है, जिससे प्रदेश के लोगों में चिंता बढ़ गई है. भारी बारिश की वजह से जिला कांगड़ा के इंदौरा में एक ब्रिज बह गया, जिससे यातायात बाधित हो गया है. जिला किन्नौर में चौरा लिंक रोड भी बारिश के कारण बाधित हुआ है. टापरी सब डिवीजन में जानी गांव के पास भी नुकसान की सूचना मिली है. जिला कुल्लू के बंजार में बारिश के कारण सड़क अवरुद्ध हो गई है. चंबा और मंडी जिलों के कई हिस्सों में बिजली और जल आपूर्ति सेवाएं भी बाधित हुई हैं. मौसम विभाग ने इन जिलों में अगले कुछ दिनों में और अधिक भारी बारिश की संभावना जताई है.
#WATCH शिमला: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा, "...बादल फटने की घटना सामने आ रही हैं। हिमाचल की जनता से मेरा अनुरोध है कि बारिश के मौसम में नदी-नालों के किनारे नहीं जाना है...हमारी आपदा प्रबंधन को लेकर एक बैठक हो चुकी है। सबको सतर्क रहने के लिए बोल दिया… pic.twitter.com/PEV49OWtpz
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 28, 2024
मुख्यमंत्री के निर्देश और प्रार्थना
वहीं मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि मानसून की एंट्री के साथ ही प्रदेश के कई हिस्सों में नुकसान हुआ है. उन्होंने याद दिलाया कि पिछले साल भी बारिश ने बहुत ज्यादा नुकसान पहुंचाया था और इस साल भी ऐसी ही स्थिति पैदा न हो, इसके लिए ईश्वर से प्रार्थना की है. उन्होंने कहा कि बारिश से होने वाले नुकसान को कम करने के लिए राज्य सरकार कई बैठकें कर चुकी है और फील्ड स्टाफ को भी प्रो-एक्टिव रहने के लिए कहा गया है. मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील की है कि वे बारिश के दौरान एहतियात बरतें, खासकर अचानक बादल फटने की स्थिति में.
मौसम विभाग की चेतावनी
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने अगले 72 घंटों में बिलासपुर, चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला, सिरमौर और सोलन में गरजन-बिजली के साथ भारी बारिश की संभावना जताई है. इसके अलावा, एक-दो स्थानों पर बहुत भारी बारिश की भी संभावना है. मौसम विभाग ने लोगों से एहतियात बरतने की अपील की है और नदी और नालों के पास न जाने के लिए कहा गया है.
सरकार और जनता की तैयारियां
इसके साथ ही आपको बता दें कि सरकार और जनता दोनों ही भारी बारिश से होने वाले नुकसान को कम करने के लिए तैयारियां कर रही हैं. फील्ड स्टाफ को प्रो-एक्टिव रहने के निर्देश दिए गए हैं और जरूरी संसाधनों की व्यवस्था की जा रही है. जनता से भी अपील की गई है कि वे सतर्क रहें और सुरक्षित स्थानों पर रहें.
HIGHLIGHTS
Source : News Nation Bureau