Himachal News: हिमाचल प्रदेश में रविवार को मूसलाधार बारिश ने भारी तबाही मचाई. तेज बारिश के चलते भूस्खलन, फ्लैश फ्लड और बिजली व्यवस्था चरमरा गई है. कई सड़कें बंद हो गईं, रेल सेवाएं बाधित हुईं और बिजली के 600 से ज्यादा ट्रांसफार्मर ठप हो गए. मौसम विभाग ने सोमवार के लिए कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
बारिश से बना रहा जाम
सबसे ज्यादा असर चंडीगढ़-शिमला नेशनल हाईवे पर देखने को मिला, जहां परमाणु के पास चक्की मोड़ पर भूस्खलन के कारण सड़क पर मलबा आ गया. सुबह 6:30 बजे हुए इस हादसे से हाईवे घंटों जाम रहा. ट्रैफिक को वैकल्पिक मार्ग से डायवर्ट करना पड़ा. दोपहर बाद सड़क आंशिक रूप से बहाल हो सकी, लेकिन बारिश के कारण जाम बना रहा.
मंडी में सबसे ज्यादा ट्रांसफार्मर ठप
राज्य आपातकालीन संचालन केंद्र (SEOC) के मुताबिक, रविवार को राज्य में कुल 129 सड़कें बंद रहीं. सिरमौर में सबसे ज्यादा 57, मंडी में 44 और कुल्लू में 19 सड़कें प्रभावित हुईं. वहीं, 612 ट्रांसफार्मर बंद होने से कई इलाकों में अंधेरा छा गया. मंडी जिले में सबसे ज्यादा 340 ट्रांसफार्मर ठप हुए.
रेलवे लाइन भी रही प्रभावित
कालका-शिमला हेरिटेज रेलवे लाइन पर भी बारिश का असर पड़ा. पटरियों पर पेड़ और पत्थर गिरने के कारण सुबह ट्रेनें नहीं चल सकीं. हालांकि, रेलवे ने 9 बजे तक ट्रैक क्लियर कर सेवाएं शुरू कर दीं. दूसरी ओर, मंडी, कांगड़ा, कुल्लू और बिलासपुर की नदियां-नाले उफान पर हैं, जिससे फ्लैश फ्लड की स्थिति बनी हुई है.
ब्यास नदी का बढ़ा जलस्तर
बिलासपुर के जगतखाना में निर्माणाधीन सुरंग पानी से भर गई जबकि मंडी में ब्यास नदी के बढ़ते जलस्तर के चलते पंडोह डैम के गेट खोलने पड़े. मौसम विभाग ने बताया कि सोलन में सबसे ज्यादा 98.3 मिमी बारिश हुई. पूरे राज्य में औसतन 22.3 मिमी वर्षा दर्ज की गई, जो सामान्य से 313% अधिक है.
मौसम की चेतावनियों को गंभीरता से लेना जरूरी
इस मानसून में अब तक 20 लोगों की मौत हो चुकी है और 75 करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान हो चुका है. कुल्लू व कांगड़ा में अभी भी लापता लोगों की तलाश जारी है. प्रशासन अलर्ट पर है, लेकिन लगातार आपदाओं से चुनौतियां बढ़ रही हैं. राज्य सरकार और प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे मौसम की चेतावनियों को गंभीरता से लें और सुरक्षित स्थानों पर रहें.
यह भी पढ़ें: Himachal Weather News: हिमाचल में अंधड़ का कहर, मणिकर्ण में मां-बेटी की मौत, पैराग्लाइडर पायलट घायल