/newsnation/media/media_files/2026/01/15/himachal-pradesh-cylinder-blast-2026-01-15-11-12-25.jpg)
Photo (File)
Himachal Pradesh: हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. श्रीरेणुकाजी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत धनडूरी पंचायत के तलंगाना गांव में भीषण आग लगने से एक ही परिवार के 6 सदस्यों की जिंदा जलकर मौत हो गई. यह हादसा इतना भयावह था कि कुछ ही मिनटों में पूरा मकान आग की चपेट में आकर राख में तब्दील हो गया.
शॉर्ट सर्किट और सिलेंडर ब्लास्ट बना वजह
शुरुआती जानकारी में जो बात पता चली है उसके मुताबिक, यह हादसा शॉर्ट सर्किट के कारण हुआ. आग लगने के बाद घर में रखा एलपीजी सिलेंडर फट गया, जिससे आग और भी भड़क उठी. तेज लपटों की वजह से परिवार के सदस्यों को बाहर निकलने का मौका तक नहीं मिल पाया. इस हादसे में कुछ पालतू मवेशियों के भी जिंदा जलने की सूचना है.
प्रशासन और पुलिस मौके पर
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन दोनों हरकत में आए और तुरंत मौके पर पहुंचे. पुलिस और प्रशासन की टीम ने मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य शुरू किया. हादसे में एक व्यक्ति को घायल अवस्था में बाहर निकाला गया, जिसे इलाज के लिए राजगढ़ अस्पताल रेफर किया गया है. प्रशासन पूरे मामले की जांच में जुट गया है.
हादसे में कौन-कौन बने शिकार
मिली जानकारी के मुताबिक इस दर्दनाक अग्निकांड में कविता देवी (पत्नी लोकेंद्र सिंह), उनकी दो मासूम बेटियां सारिका (9 वर्ष) और कृतिका (3 वर्ष), तृप्ता देवी (44 वर्ष) और नरेश कुमार की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे ने पूरे इलाके को शोक में डुबो दिया है. गांव में मातम पसरा हुआ है और हर आंख नम है.
यह भी पढ़ें - Haridwar Fire Incident: अस्थायी दुकानों में लगी आग, चार जगह का सामान जलकर राख
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us