/newsnation/media/post_attachments/images/2022/09/24/pm-modi-45.jpg)
PM Narendra Modi ( Photo Credit : ANI)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज हिमाचल प्रदेश के मंडी के पड्डल मैदान में युवा विजय संकल्प रैली को संबोधित किया। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए रैली को संबोधित कर रहे प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हिमाचल की युवा शक्ति ने हमेशा अलग-अलग मोर्चों पर देश को गौरवान्वित होने का अवसर दिया है। आज़ादी के तुरंत बाद जम्मू-कश्मीर पर हुए हमले से लेकर कारगिल युद्ध तक हिमाचल के जांबाजों ने सर्वोच्च बलिदान देकर मां भारती का सर ऊंचा रखा है. PM मोदी ने कहा कि दशकों तक हमारे देश में सरकारें अस्थिर रहीं, किसी को बहुमत नहीं था। सरकार कितने दिन चलेगी, चलेगी भी या नहीं चलेगी यह सिर्फ भारत के मतदाताओं के मन में ही नहीं दुनिया के मन में भी आशंका होती थी और इस कारण से कोई भारत की किसी बात पर विश्वास करने से पहले 50 बार सोचता था.
For decades, there were coalition govt and an atmosphere of uncertainty if they can perform or not. Due to that, people in the world were skeptical about the country. In 2014, a stable govt was elected which brought stability to policy-making & governance: PM Modi pic.twitter.com/5Gl01Se6IX
— ANI (@ANI) September 24, 2022
प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा कि हमने कई देशों के साथ ई-वीजा की शुरूआत की। ई-वीजा से सबसे बड़ा लाभ पर्यटन को होता है। कोरोना के बाद पर्यटन क्षेत्र जल्द शुरू हो सके इसके लिए भारत सरकार और खासकर हिमाचल सरकार ने टीकाकरण का अभियान सफलतापूर्वक चलाया उसने देश-विदेश के लोगों को विश्वास दिया की हिमाचल सुरक्षित है. कुछ दिन पहले केंद्र सरकार ने एक और अहम फैसला लिया है। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने हिमाचल के हाटी समुदाय को एसटी सूची में जोड़ने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। सिरमौर के गिरीपार क्षेत्र में रहने वाले हाटी समुदाय के हजारों युवा साथियों को इस निर्णय से अनेक अवसर मिलने वाले हैं.
Source : Agency