Advertisment

Himachal Pradesh: इनोवा ने 9 लोगों को कुचला, हादसे में 5 की मौत और 4 घायल

Himachal Pradesh Accident:  हिमाचल प्रदेश के सोलन के होली के दिन दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है. यहां धरमपुर में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है. इस हादसे में 5 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है

author-image
Mohit Sharma
एडिट
New Update
Himachal Pradesh

Himachal Pradesh( Photo Credit : फाइल पिक)

Advertisment

Himachal Pradesh Accident:  हिमाचल प्रदेश के सोलन के होली के दिन दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है. यहां धरमपुर में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है. इस हादसे में 5 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है. जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल गए हैं. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को नजदीकी हॉस्पिटल में भर्ती कराया है. जबकि शवों को पोस्टमार्ट के लिए भिजवाया गया है. हादसे में मरने वालों की अभी पहचान नहीं हो सकी है. फिलहाल पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. सोलन धरमपुर के एएसपी अजय कुमार राणा ने जानकारी देते हुए बताया कि धरमपुर में सुबह एक इनोवा गाड़ी ने 9 लोगों को कुचल दिया, वे बिहार के मजदूर थे। हादसे में 5 की मृत्यु हुई। बाकियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। चालक राजेश को गिरफ्तार कर लिया गया है। प्रथम दृष्टया लग रहा है कि ओवरस्पीड के कारण हादसा हुआ.

बिहार और यूपी के रहने वाले थे मजदूर

पुलिस जानकारी से सामने आया है कि इनोवा कार सोलन से परवाणू की ओर जा रही थी. तभी सुक्की जोहड़ी के पास कार ने सड़क किनारे खड़े 9 मजदूरों को टक्कर मार दी. सभी मजदूर बिहार के छपरा और उत्तर प्रदेश के कुशीनगर निवासी थी. हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस कंट्रोल रूम और 108 को कॉल किया. जिसके बाद मौके पर पहुंची एंबुलेंस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. 

Source : News Nation Bureau

Himachal Pradesh
Advertisment
Advertisment
Advertisment