हिमाचल प्रदेश में 31 मई तक 'कोरोना कर्फ्यू' बढ़ाया गया

हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए प्रदेश सरकार ने 31 मई तक कोरोना कर्फ्यू को बढा दिया है. यह फैसला हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम रमेश सरकार ने लिया.

author-image
Shailendra Kumar
एडिट
New Update
Corona Curfew

हिमाचल प्रदेश में 31 मई तक 'कोरोना कर्फ्यू' बढ़ाया गया( Photo Credit : न्यूज नेशन)

हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए प्रदेश सरकार ने 31 मई तक कोरोना कर्फ्यू को बढा दिया है. यह फैसला हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम रमेश सरकार ने लिया. वहीं, सोमवार को हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने पालमपुर उपमंडल के परौर में धार्मिक संप्रदाय राधा स्वामी सत्संग ब्यास द्वारा कोविड-19 के मरीजों के लिए निर्मित एक अस्थायी अस्पताल का शुभारंभ किया. इस अस्पताल में 250 बिस्तरों की क्षमता होगी. मुख्यमंत्री ने वर्चुअली ढंग से अस्पताल को समर्पित करते हुए कहा कि मरीजों और उनके परिचारकों को नि:शुल्क भोजन उपलब्ध कराकर संप्रदाय के स्वयंसेवक मानवता की सेवा कर रहे हैं. मरीजों के लिए बेहतर इलाज को सुनिश्चित करने के लिए अस्पताल के सभी बिस्तरों को ऑक्सीजन की आपूर्ति से लैस किया गया है.

Advertisment

ठाकुर ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा स्वास्थ्य क्षमता के बुनियादी ढांचे के निर्माण पर विशेष जोर दिया जा रहा है. राज्य के प्रयासों के कारण ही केंद्र सरकार ने हिमाचल के लिए ऑक्सीजन कोटा को 15 से बढ़ाकर 30 मीट्रिक टन (एमटी) कर दिया है. उन्होंने कहा कि सरकार ने अब केंद्र से ऑक्सीजन की आपूर्ति को 10 मीट्रिक टन बढ़ाने का आग्रह किया है और वह सैद्धांतिक रूप से सहमत हो गई है.

पिछले कुछ दिनों से यहां की रिकवरी रेट 83 फीसदी पर बरकरार है. सीएम ने कहा कि सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों से नियमित रूप से संपर्क किया जाए ताकि उनकी सेहत की निगरानी की जा सके. स्वास्थ्य मंत्री राजीव सैजल ने कहा कि कोविड की स्थिति से निपटने में कई धार्मिक संगठनों और गैर सरकारी संगठनों की भूमिका सराहनीय है.

Source : News Nation Bureau

Himachal Pradesh corona virus corona curfew Himachal Pradesh News Himachal Pradesh Himachal Pradesh cm Lockdown in himachal pradesh Himachal Pradesh government Corona Curfew Break Chain of Corona
      
Advertisment